भाजपा को मंत्री इरफान अंसारी की चेतावनी: दिल्ली का बोरिया बिस्तर बंद कर देंगे
Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा और केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वे झारखंड सरकार पर आरोप लगाते रहेंगे, तो वे दिल्ली का बोरिया बिस्तर बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली हमारे कोयले और लोहे से चलती है और अगर हमने आंखें दिखाईं, तो दिल्ली बंद हो जाएगी. इसे भी […]

Ranchi: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भाजपा और केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वे झारखंड सरकार पर आरोप लगाते रहेंगे, तो वे दिल्ली का बोरिया बिस्तर बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली हमारे कोयले और लोहे से चलती है और अगर हमने आंखें दिखाईं, तो दिल्ली बंद हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें –पलामू : पूर्व सीओ पर सरकारी जमीन में गड़बड़ी का आरोप, हाईकोर्ट में याचिका दायर
भाजपा के आरोपों पर इरफान अंसारी का जवाब
इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा एक आदिवासी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में चल रही सरकार को पचा नहीं पा रही है, इसलिए दिल्ली में बैठे उसके नेता बेबुनियाद बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने पांच साल के कार्यकाल और उपलब्धियों का लेखा-जोखा तैयार कर रहे हैं, और दिल्ली में बैठे भाजपा नेता हमें दोष न दें.
खनिज संपदा को बंद करेंगे
इरफान अंसारी ने कहा कि अगर भाजपा दिल्ली से बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड पर आरोप लगाएगी, तो हम पूरे भरोसे के साथ कह रहे हैं कि हम दिल्ली का बोरिया बिस्तर समेट देंगे और बिजली गुल कर देंगे. उन्होंने कहा कि खनिज संपदा को बंद करके हम यह मैसेज देंगे कि हमें आंखे दिखाना बंद करो.
इसे भी पढ़ें –युजवेंद्र चहल और धनश्री का चार साल का रिश्ता खत्म, कोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी
What's Your Reaction?






