मणिपुर को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री का व्यवहार कठोर था, संवेदना नहीं दिखाई : कांग्रेस

  NewDelhi : कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में मणिपुर के प्रति निष्ठुर व्यवहार दिखाया और कोई संवेदना नहीं जताई, जिसके कारण सदन में हंगामे की स्थिति बनी. पार्टी सांसद गौरव गोगोई ने यह भी कहा कि अगर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के बाहर के सांसद को सदन में […] The post मणिपुर को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री का व्यवहार कठोर था, संवेदना नहीं दिखाई : कांग्रेस appeared first on Lagatar.

Jul 3, 2024 - 17:30
 0  3
मणिपुर को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री का व्यवहार कठोर था, संवेदना नहीं दिखाई : कांग्रेस
मणिपुर को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री का व्यवहार कठोर था, संवेदना नहीं दिखाई : कांग्रेस

  NewDelhi : कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में मणिपुर के प्रति निष्ठुर व्यवहार दिखाया और कोई संवेदना नहीं जताई, जिसके कारण सदन में हंगामे की स्थिति बनी. पार्टी सांसद गौरव गोगोई ने यह भी कहा कि अगर मणिपुर संसदीय क्षेत्र के बाहर के सांसद को सदन में बोलने का मौका दिया जाता तो तो संसद से मणिपुर को लेकर एक अच्छा संदेश जा सकता था.       

कांग्रेस और सहयोगी दलों के सांसदों ने पीएम के भाषण के दौरान नारेबाजी की                         

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर निचले सदन में लाये गये धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जवाब दिये जाने से पहले कांग्रेस चाहती थी कि बाहरी मणिपुर संसदीय क्षेत्र से उसके सांसद अलफ्रेड आर्थर को बोलने की अनुमति मिले. आसन से अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के सांसदों ने प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान नारेबाजी की. गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, सदन के अंदर कल एक दुखद नजारा देखने को मिला.

प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर की व्यथा सुनना ही नहीं चाहते

हमारी मांग थी और नेता विपक्ष राहुल गांधी जी ने इस बात को उठाया कि मणिपुर के दोनों सांसदों को अपनी बात रखनी चाहिए क्योंकि राहुल जी जानते थे कि अगर दोनों सांसदों को अपनी बात रखने का समान मौका नहीं मिलेगा तो सदन से मणिपुर के लोगों को एक गलत संदेश जायेगा. लेकिन अफसोस कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर की व्यथा सुनना ही नहीं चाहते.

कांग्रेस सांसद ने दावा किया,प्रधानमंत्री मोदी ने दो घंटे भाषण दिया, वही पुरानी घिसी-पिटी बातें करते रहे, लेकिन मणिपुर पर कुछ नहीं बोला.  कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दावा हैरान करने वाला है कि मणिपुर में स्थिति सामान्य है क्योंकि वास्तविकता यह है कि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. 

 मणिपुर मामले में पीएम ने आग में घी डालने वालों को आगाह किया

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार मणिपुर में प्रदेश की सरकार के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने सभी से राजनीति से ऊपर उठकर वहां की स्थिति को सामान्य बनाने में सहयोग की अपील की और साथ ही आग में घी डालने वालों को आगाह भी किया कि वे ऐसी हरकतें बंद करें. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मणिपुर के अधिकतर हिस्सों में आम दिनों की तरह स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और दूसरे संस्थान खुल रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने हिंसा की शुरुआत के बाद से अभी तक मणिपुर का दौरा नहीं किया 

  पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी मणिपुर का कोई उल्लेख नहीं था. रमेश ने एक्स’ पर पोस्ट किया, इस मुद्दे पर महीनों की चुप्पी के बाद आज राज्यसभा में नॉन-बॉयोलॉजिकल’ प्रधानमंत्री ने आश्चर्यजनक दावा किया कि मणिपुर में स्थिति सामान्य है. वास्तविकता में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है जैसा कि आंतरिक मणिपुर के सांसद ने एक जुलाई को लोकसभा में बताया था, उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने 3 मई, 2023 की रात को हिंसा की शुरुआत के बाद से अभी तक मणिपुर का दौरा नहीं किया है और न ही उन्होंने राज्य के राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की है.

The post मणिपुर को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री का व्यवहार कठोर था, संवेदना नहीं दिखाई : कांग्रेस appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow