महाराष्ट्र : अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया, कई वादे किये, महा विकास अघाड़ी पर बरसे
2013 में कांग्रेस शासन के दौरान वक्फ बोर्ड कानून में जो संशोधन लाया गया था, उसका परिणाम देखा जा सकता है, कर्नाटक में वक्फ के तहत कई गांवों को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया है Mumbai : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र […] The post महाराष्ट्र : अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया, कई वादे किये, महा विकास अघाड़ी पर बरसे appeared first on lagatar.in.

2013 में कांग्रेस शासन के दौरान वक्फ बोर्ड कानून में जो संशोधन लाया गया था, उसका परिणाम देखा जा सकता है, कर्नाटक में वक्फ के तहत कई गांवों को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया है
Mumbai : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी पर हल्ला बोला. भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों की कर्ज माफी, महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने, 25 लाख नौकरियों की बात कही है राज्य में स्किल सेंटर्स खोलने और वृद्धा पेंशन 2100 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया है.
#WATCH | Mumbai: During the BJP’s manifesto launch for #MaharashtraAssemblyElections2024, Union Home Minister Amit Shah says, ” PM Modi has brought a Waqf Amendment Bill in Parliament. The amendment that was brought in Waqf board law during Congress rule in 2013, its aftermath… pic.twitter.com/qNVRn5vCf2
— ANI (@ANI) November 10, 2024
#WATCH | Mumbai: During the BJP’s manifesto launch for #MaharashtraAssemblyElections2024, Union Home Minister Amit Shah says, ” Congress’s politics of casteism is diving the society and PM Modi is alerting people of Maharashtra regarding this” pic.twitter.com/TmWAWAZota
— ANI (@ANI) November 10, 2024
अमित शाह ने कहा कि संकल्प पत्र आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. महा विकास अघाड़ी पर हमलावर होते हुए उद्धव ठाकरे से पूछा कि क्या वह राहुल गांधी से वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलने के लिए कह सकते हैं?
गरीबों को घर, बिजली, गैस, शौचालय, पीने का पानी, मुफ्त अनाज दिया
अमित शाह ने महाराष्ट्र की जनता से कहा कि हमने सात करोड़ गरीबों को घर, बिजली, गैस, शौचालय, पीने का पानी, मुफ्त अनाज और मुफ्त इलाज मुहैया कराया. विपक्ष पर निशाना साधते हुए तंज कसा, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी कांग्रेस को नसीहत देते हैं कि वादा थोड़ा सोच-समझकर करे, क्योंकि वादा पूरा नहीं किया जाता है, और मुझे(खड़गे) जवाब देना पड़ता है. अमित शाह ने हिमाचल, तेलंगाना और कर्नाटक का उदाहरण दिया. कहा कि कांग्रेस की जातिवाद की राजनीति समाज को डुबो रही है. पीएम मोदी इसे लेकर महाराष्ट्र की जनता को सचेत कर रहे हैं.
एनडीए सरकार धारा 370 को समाप्त करने का काम कर दिया.
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 समाप्त को लेकर कहाकि कोई नहीं मानता था कि यह धारा हटायी जायेगी. लेकिन एनडीए सरकार धारा 370 को समाप्त करने का काम कर दिया. कहा कि हमने समृद्ध भारत का वादा किया था. 10 साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था को पांचवें नंबर पर पहुंचा दिया. हम 2027 में भारत को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बना देंगे.
पीएम मोदी संसद में वक्फ संशोधन विधेयक लाये हैं
अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी संसद में वक्फ संशोधन विधेयक लेकर आये हैं. 2013 में कांग्रेस शासन के दौरान वक्फ बोर्ड कानून में जो संशोधन लाया गया था, उसका परिणाम देखा जा सकता है, कर्नाटक में वक्फ के तहत कई गांवों को वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया है. किसानों की जमीन, लोगों के घर और यहां तक कि मंदिर की संपत्तियों को भी वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया है.
20 नवंबर को महाराष्ट्र में पडेंगे वोट
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी. रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा. पिछले चुनाव में भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थी. लेकिन चुनाव के बाद शिवसेना ने एनडीए से अलग होकर एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली और शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन गये थे. हालांकि बाद में शिवसेना में टूट हो गयी. एकनाथ शिंदे 40 विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे से अलग हो गये और भाजपा के साथ मिल कर सरकार बना ली.
The post महाराष्ट्र : अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया, कई वादे किये, महा विकास अघाड़ी पर बरसे appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






