महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, शरद पवार ने दिया राजनीति से संन्यास लेने का संकेत, कहा, अब मुझे रुकना होगा…

Mumbai : महाराष्ट्र में होने जा रहे विस चुनाव के बीच NCP (SP)चीफ शरद पवार ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिये हैं. कहा कि मुझे विचार करना होगा कि दोबारा राज्यसभा में जाऊं या नहीं. जनता ने मुझे 14 बार चुना है. अब रुकना होगा. मुझे नयी टीम लानी होगी. इस क्रम में […] The post महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, शरद पवार ने दिया राजनीति से संन्यास लेने का संकेत, कहा, अब मुझे रुकना होगा… appeared first on lagatar.in.

Nov 6, 2024 - 05:30
 0  1
महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, शरद पवार ने दिया राजनीति से संन्यास लेने का संकेत, कहा, अब मुझे रुकना होगा…

Mumbai : महाराष्ट्र में होने जा रहे विस चुनाव के बीच NCP (SP)चीफ शरद पवार ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिये हैं. कहा कि मुझे विचार करना होगा कि दोबारा राज्यसभा में जाऊं या नहीं. जनता ने मुझे 14 बार चुना है. अब रुकना होगा. मुझे नयी टीम लानी होगी. इस क्रम में शरद पवार ने कहा कि वह पिछले 55 सालों से महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं. शरद पवार ने बारामती में युगेंद्र पवार की प्रचार रैली में इसका संकेत दिया है.हालांकि,शरद पवार बोले कि राजनीति से संन्यास लेने के बाद भी सामाजिक कार्यों में शामिल होते रहेंगे.

डेढ़ साल  के बाद राज्यसभा में जाना है या नहीं इसका विचार करूंगा

एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष ने कहा,  मैं सत्ता में नहीं हूं, राज्यसभा में जरूर हूं. डेढ़ साल का कार्यकाल बाकी  है.  1.5 साल के बाद राज्यसभा में जाना है या नहीं इसका विचार करूंगा. कहा कि वे अब तक 14 बार लड़ चुके हैं, अब कोई भी इलेक्शन नहीं लड़ेंगे. अब सत्ता नहीं चाहिए. लोगों की सेवा और काम करता रहूंगा.  शरद पवार ने अपने भाषण में युवाओं से कहा,55 साल पहले मैंने महाराष्ट्र में काम करना शुरू किया. 1967 में उस समय के मतदाताओं ने मुझे चुना. कहा कि आप लोगों में से कुछ उस समय थे, कुछ का जन्म नहीं हुआ होगा.  मैं  राज्य मंत्री बना, मंत्री बना, मुख्यमंत्री भी बना.  रक्षा मंत्रालय, कृषि मंत्रालय में काम किया. अभी मैं राज्यसभा में हूं. जान लें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होने हैं जबकि मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगी.

 

The post महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, शरद पवार ने दिया राजनीति से संन्यास लेने का संकेत, कहा, अब मुझे रुकना होगा… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow