महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या :  कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को CBI को सौंपा, देशभर के डॉक्टरों की हड़ताल जारी

CBI टीम कोलकाता पहुंची, आरोपी संजय को क्राइम ब्रांच ऑफिस लाया गया क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जायेगा.  Kolkata :  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशभर के डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी है. इसी बीच सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम मामले की जांच के लिए आज […] The post महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या :  कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को CBI को सौंपा, देशभर के डॉक्टरों की हड़ताल जारी appeared first on lagatar.in.

Aug 14, 2024 - 17:30
 0  2
महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या :  कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को CBI को सौंपा, देशभर के डॉक्टरों की हड़ताल जारी
  • CBI टीम कोलकाता पहुंची,
  • आरोपी संजय को क्राइम ब्रांच ऑफिस लाया गया
  • क्राइम सीन को रिक्रिएट किया जायेगा. 

Kolkata :  कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशभर के डॉक्टरों की हड़ताल आज भी जारी है. इसी बीच सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम मामले की जांच के लिए आज बुधवार को सुबह कोलकाता पहुंची. सीबीआई की टीम में स्वास्थ्य और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है. वहीं इधर पुलिस अधिकारी सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय इस मामले से संबंधित सबूतों और दस्तावेजों के साथ पहुंचे हैं. पुलिस आरोपी संजॉय रॉय को भी अपने साथ लेकर आयी है. खबर है कि कोलकाता पुलिस ने आरोपी संजय रॉय की हिरासत सीबीआई को सौंप दी है.

मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमीनार हॉल का दौरा करेगी टीम

जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमीनार हॉल का दौरा करेगी. इसी हॉल से नौ अगस्त को प्रशिक्षु चिकित्सक का शव बरामद हुआ था. कहाा जा रहा है कि सीबीआई की टीम क्राइम सीन को रिक्रिएट कर सकती है. जानकारी के अनुसार, एजेंसी ने चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के संबंध में नयी दिल्ली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. गौरतलब है कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई के हवाले करने का आदेश दिया था. साथ ही अदालत ने कोलकाता पुलिस को निर्देश दिया था कि केस डायरी मंगलवार शाम तक केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जाये और अन्य सभी दस्तावेज बुधवार सुबह 10 बजे तक सौंपे जायें. अदालक के आदेश के बाद सीबीआई के दो अधिकारी मंगलवार की शाम टाला पुलिस थाना पहुंचे और कोलकाता पुलिस की जांच से संबंधित दस्तावेज हासिल किये थे.

सेमिनार हॉल में संदिग्ध अवस्था में मिला था शव

दरअसल, 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव मिला था. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात 31 वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के साथ 8 अगस्त की रात कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी थी. वहीं 9 अगस्त को चेस्ट मेडिसिन विभाग के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी थे. ट्रेनी डॉक्टर का रेप और हत्या करने का आरोपी संजय रॉय  पुलिस की गिरफ्त में है. बताया जाता है कि संजय रॉय को शराब पीते समय अश्लील फिल्में देखने की आदत थी.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप और गला घोंटकर हत्या की बात आयी सामने

ट्रेनी डॉक्टर का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ चुका है. पुलिस ने रिपोर्ट पीड़िता के परिवार को सौंपा दिया है. इस रिपोर्ट में हत्या से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गयी है. रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया था. इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि  आरोपी ने दो बार उसका गला घोंटा था. उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी.

The post महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या :  कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय को CBI को सौंपा, देशभर के डॉक्टरों की हड़ताल जारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow