महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या : जूनियर डाक्टरों का देश भर में प्रदर्शन जारी, कलकत्ता हाई कोर्ट ने केस डायरी मांगी

Kolkata : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या से देशभर के डॉक्टरों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. लगातार दूसरे दिन देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. आज पूरे देश में ओपीडी बंद रखने का ऐलान किया गया है. VIDEO | Doctors stage a protest at RG Kar Medical College […] The post महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या : जूनियर डाक्टरों का देश भर में प्रदर्शन जारी, कलकत्ता हाई कोर्ट ने केस डायरी मांगी appeared first on lagatar.in.

Aug 14, 2024 - 05:30
 0  2
महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या : जूनियर डाक्टरों का देश भर में प्रदर्शन जारी, कलकत्ता हाई कोर्ट ने केस डायरी मांगी

Kolkata : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की हत्या से देशभर के डॉक्टरों में भारी नाराजगी देखी जा रही है. लगातार दूसरे दिन देशभर में डॉक्टर हड़ताल पर हैं. आज पूरे देश में ओपीडी बंद रखने का ऐलान किया गया है.

रेप के बाद ट्रेनी डॉक्टर की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. मुंबई से लेकर अलीगढ़, जयपुर, पटना तक डॉक्टर हड़ताल पर हैं. खबर है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले की जांच की केस डायरी दोपहर एक बजे तक जमा करने को कहा.

चिकित्सकों ने कोलकाता पुलिस को 14 अगस्त तक का समय दिया

कोलकाता में हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं. मंगलवार को सुबह से ही सभी सरकारी चिकित्सालयों के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं. वरिष्ठ डाक्टर, जूनियर डाक्टरों की जगह काम कर रहे हैं. महिला चिकित्सक की हत्या की मजिस्ट्रेट जांच और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे आंदोलनकारी जूनियर चिकित्सकों ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस को जांच पूरी करने के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे एक जूनियर चिकित्सक ने कहा, ‘‘जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक काम बंद और विरोध जारी रहेगा. हम घटना की न्यायिक जांच चाहते हैं.

ममता बनर्जी ने सोमवार को मृतका के माता-पिता से मुलाकात की

ममता बनर्जी ने सोमवार को मृतका के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद कोलकाता पुलिस को मामला सुलझाने के लिए 18 अगस्त तक की समयसीमा दी और कहा कि जांच पूरी नहीं होने पर वह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप देंगी. बता दें कि शुक्रवार की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल’ में एक महिला चिकित्सक का शव मिला था,

प्राचार्य संदीप घोष  घोष का सीएनएमसी में स्थानांतरण किये जाने पर विरोध

जान लें कि अस्पताल के प्राचार्य संदीप घोष ने सोमवार सुबह त्यागपत्र दे दिया. खबर आयी कि उन्हें कलकत्ता राष्ट्रीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सीएनएमसी) में स्थानांतरित कर दिया गया. लेकिन जूनियर चिकित्सकों, प्रशिक्षुओं और अन्य कार्मिकों ने घोष का सीएनएमसी में स्थानांतरण किये जाने पर विरोध जताते हुए सोमवार रात को चैंबर के दरवाजे पर ताला जड़ दिया. जूनियर चिकित्सकों ने प्राचार्य कार्यालय को घेर लिया.

चिकित्सकों ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं से मिलने से इनकार किया 

चिकित्सकों ने वहां पहुंचे तृणमूल कांग्रेस नेता मेडिकल कॉलेज की रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष स्वर्ण कमल साहा और राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान से भी बात करने से इनकार करते हुए तुरंत अस्पताल परिसर से जाने को कहा.

FAIMA ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हम पूरे भारत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ खड़े हैं! हम पूरे देश के डॉक्टरों को आज से इस विरोध में शामिल होने की अपील करते हैं! हम न्याय चाहते हैं!’

अदालत ने बंगाल सरकार से केस डायरी पेश करने को कहा

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश दिया कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के कथित दुष्कर्म एवं हत्या मामले की जांच की केस डायरी दोपहर एक बजे उसके समक्ष पेश करे. स्नातकोत्तर प्रशिक्षु चिकित्सक के माता-पिता ने अदालत की निगरानी में मामले की जांच के अनुरोध के साथ उच्च न्यायालय का रुख किया है. उच्च न्यायालय में कुछ जनहित याचिकाएं भी दाखिल की गयी हैं, जिनमें मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध किया गया है.

The post महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या : जूनियर डाक्टरों का देश भर में प्रदर्शन जारी, कलकत्ता हाई कोर्ट ने केस डायरी मांगी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow