मुंबई के धारावी में मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने पहुंची बीएमसी टीम पर हमला, दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त
Mumbai : बृह्मनमुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों की एक टीम पर शनिवार सुबह उस समय हमला हो गया, जब वह धारावी में महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने पहुंची. खबर है कि टीम जब सुबह 9 बजे धारावी के 90 फीट रोड पर पहुंची तो वहां मुस्लिम समाज समेत बस्ती के लोग जमा […] The post मुंबई के धारावी में मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने पहुंची बीएमसी टीम पर हमला, दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त appeared first on lagatar.in.
Mumbai : बृह्मनमुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों की एक टीम पर शनिवार सुबह उस समय हमला हो गया, जब वह धारावी में महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने पहुंची. खबर है कि टीम जब सुबह 9 बजे धारावी के 90 फीट रोड पर पहुंची तो वहां मुस्लिम समाज समेत बस्ती के लोग जमा हो गये और प्रदर्शन करने लगे
Mumbai: The Muslim community in Dharavi strongly opposed the demolition of the Mehboob-e-Subani Mosque. Protesters damaged a vehicle belonging to the Mumbai Municipal Corporation that arrived for the demolition. Tensions escalated as local residents blocked the road, creating a… pic.twitter.com/qJksF0HiKH
— IANS (@ians_india) September 21, 2024
खबर हैा कि प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. बीएमसी की दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने वहां भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया. समझाने बुझाने पर प्रदर्शनकारियों को एक दल ने पुलिस और बीएमसी से चर्चा की. चर्चा के बाद बीएमसी ने डिमोलिशन कार्य रोक दिया. खबरों के अनुसार बीएमसी ने मस्जिद कमेटी को 8 दिन का समय दिया है. सूत्रों के अनुसार मुस्लिम पक्ष बीएमसी के खिलाफ कोर्ट जायेगा.
मस्जिद कमेटी खुद हटायेगी अवैध हिस्सा
मस्जिद पर कार्र्वाई करने पहुंची बीएमसी के पदाधिकारियों ने विवाद रुकने के बाद बयान जारी कर कहा कि मस्जिद के ट्रस्टियों ने बीएमसी से कुछ समय देने की अपील की है. कहा कि इस दौरान वे अवैध हिस्से को खुद ही हटा देंगे. जिस 90 फीट रोड पर यह मस्जिद बनी है, वह पुलिस स्टेशन से महज 100 मीटर दूर है. रिपोर्ट्स के अनुसार बीएमसी ने पिछले साल भी मस्जिद कमेटी को नोटिस भेजा था. लेकिन तब भी अवैध हिस्सा नहीं हटाया गया था. बीएमसी के एक्शन को लेकर कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. गायकवाड का दावा किया कि एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया है कि डिमोलिशन कार्य रोक दिया जायेगा.
The post मुंबई के धारावी में मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने पहुंची बीएमसी टीम पर हमला, दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?