मोबाइल एप के जरीए होगी विकास कार्यों की निगरानी
Ranchi: रांची में शहरी विकास कार्यों की निगरानी के लिए एक मोबाइल एप विकसित किया जाएगा. यह एप नागरिक सुविधाओं की निगरानी और शिकायत निवारण के लिए बनाया जाएगा. बता दें कि इस एप के माध्यम से नागरिक सुविधाओं जैसे स्ट्रीट लाइट, पानी की आपूर्ति, स्वच्छता आदि की निगरानी की जा सकेगी. इसमें नागरिक अपनी शिकायतें […]
Ranchi: रांची में शहरी विकास कार्यों की निगरानी के लिए एक मोबाइल एप विकसित किया जाएगा. यह एप नागरिक सुविधाओं की निगरानी और शिकायत निवारण के लिए बनाया जाएगा. बता दें कि इस एप के माध्यम से नागरिक सुविधाओं जैसे स्ट्रीट लाइट, पानी की आपूर्ति, स्वच्छता आदि की निगरानी की जा सकेगी. इसमें नागरिक अपनी शिकायतें एप के माध्यम से दर्ज कराएंगे और उनका निवारण किया जाएगा.
एप में विभिन्न योजनाओं की जानकारी होगी
एप में विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध होगी, जिससे नागरिकों को उनके बारे में जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा, राज्य सरकार ने जियाडा क्षेत्र में स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों से होल्डिंग टैक्स की वसूली शुरू करने का निर्देश दिया है. यह वसूली झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?