म्यांमार भूकंप : मरने वालों की संख्या एक हजार के पार, 1600 से अधिक घायल…

NewDelhi : म्यांमार में शुक्रवार को आये के विनाशकारी भूकंप(7.7 तीव्रता वाला) ने भारी तबाही मचा दी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार अब तक 1002 लोगों की मौत हो चुकी है और 1670 घायल हैं. म्यांमार की सेना के साथ थाईलैंड की सरकार ने भी इसकी पुष्टि की है. मरने वालों का आंकड़ा अभी और […]

Mar 29, 2025 - 17:30
 0  1
म्यांमार भूकंप : मरने वालों की संख्या एक हजार के पार, 1600 से अधिक घायल…

NewDelhi : म्यांमार में शुक्रवार को आये के विनाशकारी भूकंप(7.7 तीव्रता वाला) ने भारी तबाही मचा दी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार अब तक 1002 लोगों की मौत हो चुकी है और 1670 घायल हैं. म्यांमार की सेना के साथ थाईलैंड की सरकार ने भी इसकी पुष्टि की है. मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका है.

 म्यांमार सेना ने छह बड़े शहरों में आपातकाल की घोषणा की

भूकंप के बाद म्यांमार की सेना (जुंटा) ने छह बड़े शहरों में आपातकाल की घोषणा कर दी. भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 50 मिनट (लोकल समयानुसार 12 बजकर 50 मिनट) पर आया, भूकंप के बाद म्यांमार में कई आफ्टरशॉक्स महसूस किये गये. भूकंप का असर थाईलैंड नेपाल, भारत, चीन सहित वियतनाम में भी देखा गया.

भूकंप के कारण म्यांमार में कई ऊंची बिल्डंग धराशायी हो गयी. स्तूप, सड़कें और पुल बुरी तरह नष्ट हो गये सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गयी. कई वाहन मलबे में दब गये. थाईलैंड में भी भूकंप से धरती कांप गयी, जिससे भारी नुकसान होने की खबर है.

जुंटा ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की गुहार लगाई 

म्यांमार में आये विनाशकारी भूकंप की वजह से देश की जुंटा ने अंतरराष्ट्रीय सहायता की गुहार लगाई है. भूकंप के बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए म्यांमार और थाईलैंड सभी की सुरक्षा की प्रार्थना की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत इन दोनों देशों की हर तरह से मदद के लिए तैयार है.

उन्होंने विदेश मंत्रालय को दोनों देशों की सरकारों के लगातार संपर्क में बनाये रखने को कहा. बता दें कि भारत ने अपने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री पहुंचाई. भारत ने भारतीय वायुसेना के C130J सैन्य परिवहन विमान से म्यांमार के शहर यांगून में राहत सामग्री भेजी,

राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, दवा, खाने के लिए तैयार भोजन और जनरेटर सेट सहित अन्य सामग्री है. इधर अफगानिस्तान में भी शनिवार सुबह 5:16 बजे भूकंप आया. जमीन से 180 किमी की गहराई में आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 कही. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : सुकमा-दंतेवाड़ा बॉर्डर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 16 नक्सली ढेर, दो जवान घायल

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow