शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स-निफ्टी ने मारी छलांग, पर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

LagatarDesk :   बजट के बाद पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. कल के गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स-निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी के साथ खुले हैं. बाजार में तेजी के बावजूद भारतीय रुपये में गिरावट जारी है. शुरुआती […]

Feb 4, 2025 - 17:30
 0  1
शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स-निफ्टी ने मारी छलांग, पर रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

LagatarDesk :   बजट के बाद पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. कल के गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स-निफ्टी दोनों इंडेक्स तेजी के साथ खुले हैं. बाजार में तेजी के बावजूद भारतीय रुपये में गिरावट जारी है. शुरुआती कारोबार में यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.98 रुपये के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स 721 अंक चढ़कर खुला, निफ्टी भी 23500 के पार पहुंचा

सेंसेक्स 721 अंक चढ़कर 77905 पर खुला, जबकि निफ्टी 200 अंक चढ़कर 23,561 पर शुरू हुआ. कारोबार के थोड़े देर के बाद सेंसेक्स 681.54 अंकों की बढ़त के साथ 77868.28 पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 196 अंक उछलकर 23557.05 अंक के साथ ट्रेड कर रहा है.

टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे अधिक 2.56 फीसदी की बढ़त

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि नौ शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्‍यादा 2.56 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहे हैं. वहीं एचयूएल के शेयर सबसे अधिक 1.20 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

निफ्टी के टॉप 50 शेयरों में 38 शेयर हरे निशान पर 

आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टाटा मोटर्स, लार्सन, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और एसबीआई के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की श्रेणी में एचयूएल, पावर ग्रिड, नेस्ले, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयर शामिल हैं.  इधर एनएसई निफ्टी के टॉप 50 शेयरों में से 38 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि 13 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.

ट्रंप के टैरिफ योजना पर रोक लगाने से बाजार में तेजी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ टैरिफ योजना लागू की थी. लेकिन ट्रंप ने हाल ही में इस योजना पर अस्थायी रोक लगाने का निर्णय लिया है. जिसकी वजह से बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.. विश्लेषकों के अनुसार, यह कदम बाजार की चिंताओं को कम करने और नये सिरे से बातचीत की दिशा में एक रणनीतिक पहल है.

25% टैरिफ योजना पर एक माह के लिए रोक

पीएल कैपिटल-प्रभुदास लीलाधर के हेड-एडवाइजरी विक्रम कासट ने बताया कि ट्रंप ने प्रवासन और फेंटेनाइल तस्करी के मुद्दों को उठाते हुए कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ और चीन पर 10% शुल्क लागू करने का निर्णय लिया था. मेक्सिको और कनाडा से आयात पर प्रस्तावित 25% टैरिफ आज से लागू होने वाले थे. लेकिन बातचीत के लिए इसे एक महीने के लिए टाल दिया गया.

FII लगातार 23वें सत्र में बने रहे शुद्ध विक्रेता 

इधर 3 फरवरी को विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार 23वें सत्र के लिए शुद्ध विक्रेता बने रहे, जिन्होंने 3,958 करोड़ मूल्य के इक्विटी बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,708 करोड़ मूल्य के शेयर खरीदे. यह स्थिति बाजार के लिए एक चुनौती और अवसर दोनों पेश करती है, जिससे निवेशकों को अपनी रणनीतियों में समायोजन करना पड़ सकता है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow