यीशु के गुणों को अपनाना ही परम प्रसाद का संस्कार : फादर सुमन
14 बच्चों ने पहली बार प्रभु यीशु के परम प्रसाद को संस्कार के रूप मे किया ग्रहण Latehar : जिला मुख्यालय के संत जेवियर चर्च में 14 बच्चों ने पहली बार प्रभु यीशु के परम प्रसाद को संस्कार के रूप मे ग्रहण किया. पवित्र मिस्सा संत जेवियर अकादेमी लातेहर के पूर्व मैनेजर फादर सुमन निरंजन […]
- 14 बच्चों ने पहली बार प्रभु यीशु के परम प्रसाद को संस्कार के रूप मे किया ग्रहण
Latehar : जिला मुख्यालय के संत जेवियर चर्च में 14 बच्चों ने पहली बार प्रभु यीशु के परम प्रसाद को संस्कार के रूप मे ग्रहण किया. पवित्र मिस्सा संत जेवियर अकादेमी लातेहर के पूर्व मैनेजर फादर सुमन निरंजन मिंज ने बच्चों को परम प्रसाद ग्रहण कराया. फादर सुमन ने कहा कि आज के रविवार को हम प्रभु यीशु के शरीर और रक्त के त्यौहार के रूप में मनाते हैं. यह पर्व हमें यीशु के बलिदान को याद दिलाती है. प्रभु यशु ने हमारे उद्धार के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया. फादर सुमन ने बच्चों से कहा कि आप यदि यीशु को प्यार करते हैं तो सबसे पहले अपने माता पिता के अधीन रहें और अच्छी तरह से पढ़ाई करें. आप आज्ञाकारी बच्चे बने. अच्छाई और बुराई को पहचानते हुए आगे बढ़ें.
सभी धर्म प्रेम का पाठ सिखाते हैं
फादर सुमन ने अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को सही उदाहरण दें. अपने दैनिक कार्यों में ऐसे कोई काम न करें, जिससे बच्चों पर बुरा असर पड़े. अपने हर काम, बात, विचार और रहन-सहन से बच्चों को सही रास्ता दिखायें. फादर सुमन ने कहा कि सभी धर्म हमें प्रेम का पाठ सिखाते हैं. धर्म कभी नफरत करना या लड़ाई झगड़ा करना नहीं सिखाता. इसलिए हम प्रेम के पुजारी और वाहक बने. मौके पर फादर फिलिप, फादर मानकुवार, फादर कुजूर समेत बड़ी संख्या में मसीही समुदाय के लोग मौजूद रहे.
What's Your Reaction?