योगी आदित्यनाथ ने कहा, लाखों एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा की गयी, वापस लेंगे
NewDelhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद द्वारा पारित किये जा चुके वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर शनिवार को कहा कि कब्जा की गयी जमीनें वापस ली जायेंगी. यूपी के महाराजगंज में योगी आदित्यनाथ बोल रहे थे. वह महाराजगंज में नौतनवा ब्लाक के रतनपुर में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बने […]

NewDelhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद द्वारा पारित किये जा चुके वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर शनिवार को कहा कि कब्जा की गयी जमीनें वापस ली जायेंगी. यूपी के महाराजगंज में योगी आदित्यनाथ बोल रहे थे.
वह महाराजगंज में नौतनवा ब्लाक के रतनपुर में डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बने रोहिन बैराज का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे. कहा कि लाखों एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के नाम पर कब्जा की गयी है, वक्फ बोर्ड चंद लोगों का लूट का माध्यम बन गया था. अब इस पर पूरी तरह से लगाम लगेगी.
#WATCH | Maharajganj, UP | On the Waqf Amendment Bill passed in Parliament, UP CM Yogi Adityanath says, “… Now, no one can rob lands in the name of the Waqf Board… Public property and revenue lands will now be used to build schools, colleges, hospitals, or housing for the… pic.twitter.com/8CLNMS4bZV
— ANI (@ANI) April 5, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath inaugurates the TSAR Carnival Dream Park in Gorakhpur. pic.twitter.com/3XnisZFiWC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2025
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath inspects the newly constructed Tal Ring Road in Gorakhpur. pic.twitter.com/pJ2ls0ZlMw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 5, 2025
अपनी बात विस्तार से रखते हुए योगी ने कहा, अब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कोई डकैती नहीं डाल पायेगा. चौराहों की जमीनों पर कोई कब्जा नहीं करेगा. जो भी सार्वजनिक जमीन होगी उन पर विद्यालय, चिकित्सालय, कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज बनाये जायेंगे.
योगी ने पिछली सरकारों(सपा-बसपा-कांग्रेस) पर निशाना साधते हुए कहा कि कई वर्षों तक उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालने वाली सरकारों ने सिर्फ अपना पेट भरा.
मुख्यमंत्री ने यहां साढ़े छह सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर कहा कि अगले तीन सालों में यूपी से गरीबी खत्म करेंगे. पहले की सरकारें एक जिला, एक माफिया पालती थी, हमने उनके माफिया का स्थान अब एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज के लिये दे दिया है.
महाराजगंज के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर पहुंचे.
महाराजगंज के कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर पहुंचे. यहां नवनिर्मित ताल रिंग रोड का निरीक्षण किया. इसके अलावा यहाम टीएसएआर कार्निवल ड्रीम पार्क का उद्घाटन किया. कहा किगोरखपुर अब वो शहर नहीं रहा जो कभी अपराध के गढ़ के रूप में जाना जाता था, माफिया राज के लिए जाना जाता था.
एक समय था जब गोरखपुर मच्छरों और माफियाओं के लिए प्रसिद्ध था, आज, यह विकास और विरासत के अद्भुत संगम को आगे बढ़ाने वाले शहर के रूप में, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रमुख केंद्र के रूप में खुद को स्थापित कर रहा है और यही वो पहचान है जो गोरखपुर आज अपने लिए बना रहा है.
इसे भी पढ़ें : वक्फ बिल के खिलाफ सांसद मोहम्मद जावेद, ओवैसी के बाद आज SC में अमानतुल्लाह खान ने दायर की याचिका
What's Your Reaction?






