राजनाथ सिंह ने कहा, पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देना छोड़े, नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार रहे
Jammu/ Kashmir : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पाकिस्तान पर करारा हमला किया. आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत को अस्थिर करने के लगातार प्रयास करते रहने का आरोप लगाया. राजनाथ सिंह अखनूर इलाके में पूर्व सैनिकों की रैली में बोल रहे थे. राजनाथ सिंह ने जम्मू के अखनूर बॉर्डर क्षेत्र में 108 […]
Jammu/ Kashmir : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पाकिस्तान पर करारा हमला किया. आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत को अस्थिर करने के लगातार प्रयास करते रहने का आरोप लगाया. राजनाथ सिंह अखनूर इलाके में पूर्व सैनिकों की रैली में बोल रहे थे. राजनाथ सिंह ने जम्मू के अखनूर बॉर्डर क्षेत्र में 108 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक धरोहर संग्रहालय का उद्घाटन किया. उन्होंने तांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में आयोजित 9वें सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिक दिवस कार्यक्रम में भाग लिया.
#WATCH | Akhnoor, Jammu and Kashmir: Speaking at the 9th Armed Forces Veterans’ Day event, Defence Minister Rajnath Singh says, “…Jammu and Kashmir is incomplete without PoK. PoK is nothing more than a foreign territory for Pakistan… PoK’s land is being used to run the… pic.twitter.com/c0124kYSMA
— ANI (@ANI) January 14, 2025
जम्मू-कश्मीर, पाक अधिकृत कश्मीर के बिना अधूरा है
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा, पीओके में अपने आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करे या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. श्री सिंह ने दोहराया कि जम्मू-कश्मीर, पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) के बिना अधूरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र का(पीओके) इस्तेमाल आतंकवाद के केंद्र के रूप में किया जा रहा है. पीओके की भूमि प्रशिक्षण शिविरों और घुसपैठ गतिविधियों के लिए लांच पैड के रूप में काम कर रही है. पाकिस्तान के लिए पीओके विदेशी क्षेत्र से ज्यादा कुछ नहीं है. रक्षा मंत्री ने कहा, सीमा के पास के इलाकों में लॉन्च पैड बनाये गये हैं. भारत सरकार को इस बारे में पुख्ता जानकारी है. कहा कि पाकिस्तान को इसे खत्म करना होगा, नहीं तो परिणाम भुगतना होगा
पीओके के लोग सम्मानजनक जीवन से वंचित हैं
श्री सिंह ने कहा, पीओके के लोग सम्मानजनक जीवन से वंचित हैं. आरोप लगाया कि पाकिस्तान के हुक्मरानों ने अपना भारत विरोधी एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए धर्म के नाम पर उनका शोषण किया है. उन्होंने पीओके के प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक द्वारा हाल की गयी टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि यह जनरल जिया-उल-हक के समय से पोषित पाकिस्तान के भारत विरोधी एजेंडे का ही एक हिस्सा है. आतंकवाद को समर्थन देने की अपनी नीति को छोड़ने में पाकिस्तान की विफलता पर प्रहार करते हुए कहा, पाकिस्तान ने हमेशा भारत को अस्थिर करने का हर संभव प्रयास किया है. जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान से आते हैं
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?