रांची: लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निगम की टीम ने किया निरीक्षण

Ranchi: सोमवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर रांची नगर निगम के सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत निर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विस्तृत निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान, लाइट हाउस परिसर में रहने वाले निवासियों ने सहायक प्रशासक को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया. […]

Dec 17, 2024 - 05:30
 0  1
रांची: लाइट हाउस प्रोजेक्ट का निगम की टीम ने किया निरीक्षण

Ranchi: सोमवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर रांची नगर निगम के सहायक प्रशासक चन्द्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत निर्मित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का विस्तृत निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान, लाइट हाउस परिसर में रहने वाले निवासियों ने सहायक प्रशासक को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया. इन समस्याओं का सहायक प्रशासक ने व्यक्तिगत रूप से जायजा लिया. निवासियों के बीच बेहतर समन्वय और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए, सहायक प्रशासक ने एक सप्ताह के भीतर रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) गठित करने का निर्देश दिया. इस कार्य के लिए जिला सहकारी कार्यालय से एक पदाधिकारी को भी मौके पर बुलाया गया था.

निर्माणाधीन ड्रेनेज सिस्टम का भी निरीक्षण किया 

सहायक प्रशासक ने निर्माणाधीन ड्रेनेज सिस्टम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अभियंत्रण शाखा के अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे ड्रेनेज कार्य को शीघ्र पूरा करें. साथ ही बिजली, पानी और लिफ्ट जैसी अन्य समस्याओं के समाधान के लिए, सहायक प्रशासक ने परियोजना से जुड़ी एजेंसी M/s SGC Magicrete के प्रतिनिधियों को जिम्मेदार ठहराया. एजेंसी को इन समस्याओं का निवारण करने के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है. साथ ही संबंधित वार्ड सुपरवाइजर को कूड़े का नियमित उठाव और नालियों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर नगर प्रबंधक, सीएलटीसी, निगम के कनीय अभियंता एवं PMAY शाखा के अन्य कर्मी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर यादव को तलब किया, कहा था, बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow