रांची: सफाई के लिये निगम खरीदेगा 3.20 करोड़ की मशीनें
Ranchi: रांची नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों, तालाबों, डैम आदि की बेहतर सफाई के लिये सोमवार को सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) एवं रांची नगर निगम के बीच एमओयू हुआ. जिसके तहत सीसीएल के सीएसआर राशि के सहयोग से निगम द्वारा दो अत्याधुनिक मशीन थ्रैश स्कीमर/वीड हार्वेस्टिंग मशीन, ड्रेन क्लीनिंग मशीन का क्रय खरीदी जायेगी. […] The post रांची: सफाई के लिये निगम खरीदेगा 3.20 करोड़ की मशीनें appeared first on lagatar.in.
Ranchi: रांची नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों, तालाबों, डैम आदि की बेहतर सफाई के लिये सोमवार को सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) एवं रांची नगर निगम के बीच एमओयू हुआ. जिसके तहत सीसीएल के सीएसआर राशि के सहयोग से निगम द्वारा दो अत्याधुनिक मशीन थ्रैश स्कीमर/वीड हार्वेस्टिंग मशीन, ड्रेन क्लीनिंग मशीन का क्रय खरीदी जायेगी. मालूम हो कि इन दोनों मशीनों की कुल लागत 3.20,00000 करोड़ (तीन करोड़ बीस लाख रुपए) होगी. जिसमें वीड हार्वेस्टिंग मशीन की लागत Rs. 1,46,00,000 तथा ड्रेन क्लीनिंग मशीन की लागत Rs .1,74,00,000 होगी. उक्त मशीनों के क्रय के लिये आज निविदा आमंत्रित की गई है. निगम की टीम में इन मशीनों के आ जाने से रांची शहर के जलाशयों को साफ करना सरल हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें – UP : हिंसा की आग में जल रहा बहराइच, इंटरनेट सेवा बंद, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
The post रांची: सफाई के लिये निगम खरीदेगा 3.20 करोड़ की मशीनें appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?