राम मंदिर पर हमले की साजिश, गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा, दो हैंड ग्रेनेड बरामद
Ayodhya/Ahmedabad : खबर है कि गुजरात ATS ने फरीदाबाद STF की मदद से अयोध्या के राम मंदिर में हमला करने की साजिश रचने के एक संदिग्ध(अब्दुल रहमान) को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके आतंकी संगठनों से कनेक्शन होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार संदिग्ध के पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद […]

Ayodhya/Ahmedabad : खबर है कि गुजरात ATS ने फरीदाबाद STF की मदद से अयोध्या के राम मंदिर में हमला करने की साजिश रचने के एक संदिग्ध(अब्दुल रहमान) को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके आतंकी संगठनों से कनेक्शन होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार संदिग्ध के पास से 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किये गये, जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद में डिफ्यूज करवाया. शुरुआती जांच में राम मंदिर को टारगेट बनाने की साजिश का खुलासा होने की बात सामने आयी है.
गुजरात ATS अब्दुल रहमान को अपने साथ गुजरात ले गयी
अब्दुल रहमान यूपी का निवासी बताया जाता है. उसे रविवार 02 मार्च को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात ATS उसे अपने साथ गुजरात ले गयी है. उससे पूछताछ जारी है. सूत्रों के अनुसार, अब्दुल रहमान ISI के संपर्क में रहने के अलावा कई जमातों से जुड़ा हुआ था. वह फैजाबाद में मटन शॉप चलाता था. साथ ही ऑटो चालक का काम भी करता था. साजिश रचते हुए उसने कई बार अयोध्या के राम मंदिर की रेकी की. उसने पाकिस्तान ISI को तमाम जानकारियां साझा कीं. बताया गया कि अब्दुल ने फैजाबाद से ट्रेन से फरीदाबाद पहुंचा. वहां एक हैंडलर से हैंड ग्रेनेड लिये. वह ग्रेनेड लेकर वह अयोध्या लौटने वाला था.
गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने सेंट्रल एजेंसियों के इनपुट के आधार पर उसे फरीदाबाद में ही धर दबोचा. पूछताछ में सामने आयी जानकारी के आधार पर टीम ने पाली इलाके में मौजूद खंडहर पड़े मकान से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किये.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






