रामगढ़ : पच्चीस लाख की लागत से नया नगर बरकाकाना में होगी दुर्गा पूजा
Ramgarh: नयानगर बरकाकाना में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. नया नगर बरकाकाना पूजा कमेटी मां दुर्गा की पूजा और श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने के लिए तत्परता से जुटी है. सीसीएल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा को हर वर्ष भव्य तरीके से मनाया जाता है. इसको लेकर गुरुवार को नया नगर बरकाकाना […] The post रामगढ़ : पच्चीस लाख की लागत से नया नगर बरकाकाना में होगी दुर्गा पूजा appeared first on lagatar.in.
Ramgarh: नयानगर बरकाकाना में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. नया नगर बरकाकाना पूजा कमेटी मां दुर्गा की पूजा और श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने के लिए तत्परता से जुटी है. सीसीएल द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा को हर वर्ष भव्य तरीके से मनाया जाता है. इसको लेकर गुरुवार को नया नगर बरकाकाना पूजा समिति ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें प्रवीण कुमार, समिति अध्यक्ष सह महाप्रबंधक केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना, निखिल कुमार, समिति सचिव, संबित कुमार, सह सचिव, अमरनाथ मिश्रा, कोषाध्यक्ष, सहित संतोष यादव मौजूद थे. बताया गया कि 5 लाख 51 हजार रुपये की लागत से इस बार अहमदाबाद की अक्षरधाम मंदिर प्रारूप में पूजा पंडाल बन रहा है, जबकि रावण के पुतले की ऊंचाई 65 फीट होगी. इसकी लागत 61 हजार रुपये होगी. वहीं मूर्ति पर 2 लाख 1 हजार 101 रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पूजा स्थल और मेले की निगरानी के लिए 40 सीसीटीवी कैमरे और 2 ड्रोन कैमरे मेला क्षेत्र में लगाये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – गोड्डा : लाठी-डंडा से लैस युवकों ने विधायक के भाई की गाड़ी को घेरा, पहुंची पुलिस
फिश टनल एक्वेरियम होगा आकर्षण का केंद्र
4 लाख रुपये की लागत से मेले की सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए दुधिया लाइट से विद्युत सज्जा की जा रही है. साउंड सिस्टम के लिए 22,950 रुपये खर्च किये जायेंगे. मेला में मेला बाजार और छोटे बड़े कुल तीस झूले संचालित होंगे, जिसमें मुख्य रूप से ड्रेगन, बड़ा झूला, टावर झूला, ब्रेक डांस, मारुति सर्कस, तोरा तोरा, नेवेरी, फिलिशपी लोगों का आकर्षण का केंद्र रहेगा. मेले में फिश टनल एक्वेरियम आकर्षण का केंद्र होगा. पूजा समिति द्वारा बताया गया कि झूला का शुल्क 30 – 50 रुपये निर्धारित की गई है. श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पुलिस सहायता केंद्र और सूचना पट लगाए जाएंगे. मेला परिसर और पूजा स्थल पर एक-एक वॉच टावर लगाए जाएंगे जिसमें चार-चार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावे बताया गया कि पूजा की सुरक्षा के लिए 100 पुलिस कर्मियों की मांग की गई है. इसके अलावे दर्जनों सीसीएल सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेंगे.
इसे भी पढ़ें – कर्नाटक सरकार की इजाजत के बिना सीबीआई अब राज्य में जांच नहीं कर सकती, सहमति वापस
The post रामगढ़ : पच्चीस लाख की लागत से नया नगर बरकाकाना में होगी दुर्गा पूजा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?