रामगढ़: रामनवमी को लेकर लोगों ने की सड़कों की सफाई
Ramgarh: रामनवमी पर्व को लेकर चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में उत्साह चरम पर है. मेन रोड के अलावा गली – मुहल्ले में केसरिया झंडे और पताके लगाये गये हैं. खास कर विभिन्न क्लब के खिलाड़ियों में अस्त्र शस्त्र परिचालन को लेकर उत्सुकता है. रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र के गली मुहल्लों की सफाई कराई […]

Ramgarh: रामनवमी पर्व को लेकर चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में उत्साह चरम पर है. मेन रोड के अलावा गली – मुहल्ले में केसरिया झंडे और पताके लगाये गये हैं. खास कर विभिन्न क्लब के खिलाड़ियों में अस्त्र शस्त्र परिचालन को लेकर उत्सुकता है. रामनवमी पर्व को लेकर क्षेत्र के गली मुहल्लों की सफाई कराई गई. शनिवार को स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर चितरपुर पूर्वी पंचायत सेवक शत्रुंजय कुमार के देख देख में चितरपुर इमाम बाड़ा में मिट्टी मोरम भराया गया.
वहीं तिवारी टोला, जवाहर रोड की साफ सफाई की गई. उधर, चितरपुर सीओ दीपक मिंज, रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर पटवा, मुखिया भानूप्रकाश महतो, नंदू पांडेय सहित कई लोग विभिन्न मुहल्ले में जाकर लोगों से पानी को सड़क में नहीं बहाने की अपील की. सीओ ने कहा कि अगर कोई सड़क में पानी बहाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर फागू चौधरी, लखेश्वर चौधरी, जगे चौधरी सहित कई मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – मेरठ यूनिवर्सिटी में पूछे गये सवाल में आरएसएस की तुलना नक्सली-आतंकी संगठनों से, मचा बवाल
What's Your Reaction?






