रिजिजू ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
Lagatar Desk केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पोस्ट पर सवाल उठाते हुए सवाल पूछा है कि आखिर महिलाओं को न्याय कैसे मिलेगा या महिलाओं के खिलाफ अपराध कैसे रोके जा सकते हैं? किरेन रिजिजू ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि […] The post रिजिजू ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
Lagatar Desk
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पोस्ट पर सवाल उठाते हुए सवाल पूछा है कि आखिर महिलाओं को न्याय कैसे मिलेगा या महिलाओं के खिलाफ अपराध कैसे रोके जा सकते हैं? किरेन रिजिजू ने आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीति की आड़ में महत्वहीन नहीं बनाया जा सकता.
महिलाओं को न्याय कैसे मिलेगा या महिलाओं के खिलाफ अपराध कैसे रोके जा सकते हैं? महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीति की आड़ में महत्वहीन नहीं बनाया जा सकता! https://t.co/nF3K0PDcZE
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) September 4, 2024
मुख्यमंत्री की पत्नी, मेरी पिटाई के दौरान घर पर ही थीं : सुनीता केजरीवाल ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार और विजय नायर के जेल से बाहर आने के बाद, दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए एक्स पर लिखा था, सुकून भरा दिन. विभव पर मारपीट का आरोप लगाने वाली स्वाति मालीवाल ने सुनीता केजरीवाल के पोस्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक्स पर कहा, मुख्यमंत्री की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा सुकून महसूस हो रहा है.
जिसने मुझे उनके घर में पीटा, अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है : स्वाति मालीवाल ने कहा, सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है. सबको ये साफ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर देंगे! जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज्जत की क्या उम्मीद रखनी. प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ होकर रहेगा. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्वाति मालीवाल के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, महिलाओं को न्याय कैसे मिलेगा या महिलाओं के खिलाफ अपराध कैसे रोके जा सकते हैं? महिलाओं के खिलाफ अपराध को राजनीति की आड़ में महत्वहीन नहीं बनाया जा सकता!
जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई : उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को संसद भवन में नवनिर्वाचित सदस्यों को राज्यसभा सांसदों के रूप में शपथ दिलाई. राज्यसभा सांसद की शपथ लेने वालों में कांग्रेस नेता व वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा की किरण चौधरी शामिल हैं. डॉ अभिषेक मनु सिंघवी तेलंगाना से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. शपथ लेने वाली किरण चौधरी हरियाणा से हैं. वह हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य बनी हैं. जगदीप धनखड़ ने संसद भवन में भाजपा सांसद रामेश्वर तेली को भी राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई. भाजपा की किरण चौधरी व जॉर्ज कुरियन को भी राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गयी .
तेलंगाना से अभिषेक मनु सिंघवी निर्विरोध चुने गये हैं. : राज्यसभा की कुल 12 सीटों पर सांसद चुने गये हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी के 9, सहयोगी दलों के दो और कांग्रेस का एक सांसद बना है. राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी के पहुंचने के साथ ही कांग्रेस के सांसदों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. तेलंगाना से अभिषेक मनु सिंघवी निर्विरोध चुने गए हैं. इससे राज्यसभा में कांग्रेस के पास पहले से मौजूद नेता विपक्ष का पद और सुरक्षित हो गया है. राज्यसभा में कांग्रेस की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है, जबकि नेता विपक्ष का का पद हासिल करने के लिए 25 सीटों की जरूरत होती है. संसद भवन में महाराष्ट्र से चुने गए सांसद धैर्यशील मोहन पाटिल को भी राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गयी.
मदरसा बोर्ड का निर्णय, उत्तराखंड में अवैध मदरसे होंगे ब्लैकलिस्ट : उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ अब मदरसा बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया है. मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने बुधवार को कहा कि जिन मदरसों में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन होता है उन्हें बंद किया जाएगा. यह कदम बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. प्रदेश में अवैध मदरसे लगातार सुर्खियों में रहते हैं और अब मदरसा बोर्ड ने इन पर कार्रवाई करने की योजना बनाई है. हाल ही में देहरादून में राज्य बाल आयोग की टीम ने आजाद कॉलोनी स्थित एक मदरसे का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि मदरसे का पंजीकरण नहीं था : निरीक्षण के दौरान, यह पाया गया कि मदरसे का पंजीकरण नहीं था और वहां बच्चों को ज्यों-त्यों रखा गया था. मुफ्ती शमून कासमी ने स्पष्ट किया कि जिन मदरसों में बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन होता है, वे सभी अवैध माने जाएंगे, चाहे वे रजिस्टर्ड हों या न हों. उन्होंने कहा कि यदि किसी मदरसे में अनियमितताएं पायी जाती हैं, तो उन्हें संविधान और कानून के अनुसार काम करना होगा. मुफ्ती कासमी ने राज्य में 416 पंजीकृत मदरसों की जानकारी दी और अनुमान है कि लगभग इतने ही अपंजीकृत मदरसे भी होंगे.
सिंगापुर में पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज, ढोल बजाया, राखी बंधवाई : ब्रुनेई दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सिंगापुर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर चांगी हवाई अड्डे पर पहुंचे. जहां भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. सिंगापुर होटल के बाहर अप्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में दिखाई दिये . पीएम मोदी के स्वागत में कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किये. सिंगापुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का अलग ही अंदाज देखने को मिला. वो महाराष्ट्र के रंग में रंगे नजर आए. पीएम मोदी ने वहां मौजूद कलाकारों के साथ महाराष्ट्रियन धुन पर जमकर ढोल बजाया. इतना ही नहीं वो खुद ढोल बजाकर प्रवासी भारतीयों के साथ झूमते हुए भी दिखे.
प्रधानमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है : प्रधानमंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं. सिंगापुर के होटल के बाहर से पीएम मोदी का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांध रही है. इसके अलावा पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में काफी होड़ भी दिखाई दी. पीएम मोदी जिस होटल में ठहर रहे हैं, वहां मौजूद एक शख्स को उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिया.
भाजपा की जीत के बाद जम्मू-कश्मीर में नया नेतृत्व उभरेगा : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसी बीच भाजपा चुनाव प्रभारी राम माधव ने दावा किया कि यह चुनाव ऐतिहासिक साबित होगा और भाजपा की जीत के बाद एक नया नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में उभरेगा. राम माधव ने कहा कि भाजपा शांति, अमन और विकास का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी है और जम्मू-कश्मीर की जनता को पुराने दलों से मुक्ति दिलाने के लिए नये नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लाल चौक सीट से युवा इंजीनियर एजाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. डीडीसी सदस्य रहते हुए एजाज हुसैन ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं.
एनसी, पीडीपी ने आतंकवादियों का समर्थन लेकर चुनाव लड़ने का फैसला किया : एनसी, पीडीपी और अन्य दलों ने आतंकवादियों का समर्थन लेकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जो जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए खतरनाक है. भाजपा की जीत के बाद एक नयी सरकार बनेगी जो जम्मू-कश्मीर के विकास और शांति के लिए काम करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले, भाजपा जम्मू-कश्मीर में अपने चुनाव प्रचार को तेज करेगी. भाजपा सबसे बड़ा दल बनकर उभरेगा और जम्मू-कश्मीर की जनता को पुराने दलों से मुक्ति दिलाने के लिए काम करेगा एनसी, पीडीपी और अन्य दल जो खुलकर आतंकवादियों की मदद लेकर चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें हराना होगा.
मणिपुर में सेना ने बरामद किए मोर्टार, एके-47 सहित अन्य घातक हथियार : मणिपुर राज्य के विभिन्न जिलों से बंदूकें, गोला-बारूद के अलावा अन्य युद्ध जैसे हथियारों और उपकरणों के भंडार की महत्वपूर्ण बरामदगी हुई है. सेना के मुताबिक, बीते एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहे सघन अभियानों में मोर्टार, एके-47, पिस्तौलें, हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक समेत 50 से अधिक हथियार बरामद किये गये हैं. इनमें बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे हथियारों के भंडार भी शामिल हैं. सेना ने यह बरामदगी मणिपुर के अलग-अलग हिस्सों से की है. रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में बुधवार को बताया कि भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त अभियान शुरू किये हैं. इन संयुक्त अभियानों की एक श्रृंखला में, मणिपुर के विभिन्न जिलों में हथियारों व गोला-बारूद की महत्वपूर्ण बरामदगी हुई है. अभियानों में व्यापक योजना, खोजी कुत्तों, मेटल डिटेक्टरों और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया गया.
पोम्पी बंदूकें, 49 विस्फोटक उपकरण, हथगोले, आंसू गैस के गोले बरामद : काकचिंग जिले में एक संभावित ठिकाने में विद्रोहियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स ने नौ हथगोले, एक स्टेन मार्क-वी राइफल, दो 12 बोर सिंगल-बैरल राइफल, दो 9 मिमी पिस्तौल और युद्ध सामग्री बरामद की. मणिपुर के ही कांगपोकपी जिले में असम राइफल्स ने चांगसांग से एक सोवियत राइफल, एक स्थानीय निर्मित राइफल, एक बोल्ट एक्शन राइफल, एक 0.22 पिस्तौल, एक इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार और अन्य उपकरण बरामद किए. ऐसे ही एक अन्य तलाशी अभियान में मणिपुर से एक 51 मिमी मोर्टार, एक राइफल एमए-3 एमके-2, एक एके-47, दो कारतूसों से भरी बंदूकें, एक 303 राइफल, छह 9 मिमी पिस्तौल, सात सिंगल बैरल 12 बोर बंदूकें, दो 0.22 राइफल, 11 पोम्पी बंदूकें, 49 विस्फोटक उपकरण, हथगोले, आंसू गैस के गोले, गोला-बारूद और युद्ध जैसे भंडार मणिपुर हिल्स और अन्य इलाकों से बरामद किए गए.
The post रिजिजू ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?