रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट में बाहर रहने का बताया कारण, रिटायरमेंट पर भी तोड़ी चुप्पी
रोहित शर्मा ने खुद लिया था सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला LagatarDesk : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले दिन टीम इंडिया रोहित शर्मा के बिना मैदान में उतरी. इसके बाद मीडिया […]
- रोहित शर्मा ने खुद लिया था सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला
LagatarDesk : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले दिन टीम इंडिया रोहित शर्मा के बिना मैदान में उतरी. इसके बाद मीडिया में कई तरह की बातें सामने आयी. कहा जा रहा था कि पूरे टेस्ट मैच में खराब परफॉर्मेंस के कारण रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला.
यह भी चर्चा थी कि रोहित शर्मा का यह आखिरी टेस्ट मैच है. इसके बाद वे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. आखिरकार रोहित शर्मा ने इन सभी अफवाहों और सवालों पर चुप्पी तोड़ दी है.
Team first, always!
EXCLUSIVE: @ImRo45 sets the record straight on his selfless gesture during the SCG Test. Watch his full interview at 12:30 PM only on Cricket Live! #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 2 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #ToughestRivalry #RohitSharma pic.twitter.com/uyQjHftg8u
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने खुद को सिडनी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया. मैं फॉर्म में नहीं था, इसलिए मैंने चयनकर्ताओं और कोच को कहा कि मुझे नहीं खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इतने दूर से आया आया हूं, बाहर बैठने या मैच नहीं खेलने थोड़ी आया हूं. मुझे मैच खेलना है और टीम को जीताना है. 2007 से लेकर अब तक यही टारगेट है कि मैच जीतना है. टीम को जीताना है.
रोहित ने कहा कि आपको समझना होगा कि टीम की जरुरत क्या है. टीम को अगर आप आगे नहीं रखते तो कोई फायदा नहीं है. शर्मा ने कहा कि मेरे बैट से रन नहीं हो रहे हैं, फॉर्म नहीं है. टीम में आउट ऑफ फॉर्म प्लेयर्स ज्यादा कैरी नहीं किया जा सकता है. रोहित ने साफ किया कि टेस्ट मैच में बाहर बैठने का फैसला लेना काफी मुश्किल था, लेकिन उस समय टीम को क्या चाहिए था, वो जरूरी था.
रोहित ने कहा कि पांच-छह महीने के बाद क्या होने वाला है. मैं इस पर भरोसा नहीं करता. उन्होंने साफ किया कि यह निर्णय रिटायरमेंट का नहीं है. ना मैं गेम से हटने वाला हूं. बता दें कि रोहित शर्मा ने सीरीज में काफी खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन मैचों में कुल 31 रन बनाये, जिसमें 5 पारियों में 3, 6, 10, 2 और 9 रन शामिल है. पिछले 8 टेस्ट मैचों में उनके नाम पर केवल एक अर्धशतक है.
What's Your Reaction?