लातेहार: झारखंड वीरांगना ने चलाया नशा मुक्ति अभियान 

Latehar: स्वयंसेवी संस्था झारखंड वीरांगना के द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र, बालूमाथ के तत्वावधान में क्षेत्र के शेरेगढ़ा समेत विभिन्न इलाकों में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान ग्रामीणों को नशा से दूर रहने की अपील की गई एवं नशापन करने के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया. संस्था के सदस्यों के द्वारा बताया गया […] The post लातेहार: झारखंड वीरांगना ने चलाया नशा मुक्ति अभियान  appeared first on lagatar.in.

Sep 9, 2024 - 05:30
 0  1
लातेहार: झारखंड वीरांगना ने चलाया नशा मुक्ति अभियान 

Latehar: स्वयंसेवी संस्था झारखंड वीरांगना के द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र, बालूमाथ के तत्वावधान में क्षेत्र के शेरेगढ़ा समेत विभिन्न इलाकों में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान ग्रामीणों को नशा से दूर रहने की अपील की गई एवं नशापन करने के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया. संस्था के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि नशापन से न सिर्फ एक परिवार वरन समाज और राष्ट्र को क्षति होती है. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है. संस्था की संगीता कुमारी ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र, बालूमाथ में युवाओं को नशा से मुक्त करने के लिए काउंसलिंग एवं दवाइयां दी जाती है.

कहा कि अगर चिकित्सकों को लगता है कि नशा के आदी हो चुके युवक या व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करके उपचार करने की जरूरत है तो ऐसे लोगों को केंद्र में भर्ती किया जाता है. यहां उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था मुफ्त की जाती है. उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा सामान्य बीमारियों का भी इलाज की व्यवस्था है. डॉक्टर शिवम प्रभात और डॉक्टर एस कुमार के द्वारा रोगियों का इलाज किया जाता है. उन्होंने इस केंद्र का लाभ उठाने का अपील जिला वासियों से की है. कहां की यदि कोई व्यक्ति नशा का आदी हो चुका है तो उसे केंद्र में भर्ती कराकर उसे नशा मुक्ति बनाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – मंगेश यादव एनकाउंटर :  अखिलेश के बाद राहुल ने भी योगी सरकार को घेरा, भाजपा को Rule Of Law पर विश्वास नहीं

The post लातेहार: झारखंड वीरांगना ने चलाया नशा मुक्ति अभियान  appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow