लातेहार: लेवी वसूलने जा रहे जेजेएमपी के चार उग्रवादी धराये

Ashish Tagore Latehar: पुलिस ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के कुछ सदस्य हथियार से लैस होकर छिपादोहर गांव में किसी कारोबारी को धमका कर लेवी वसूलने जा रहे हैं. इस सूचना के बाद बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल […]

Jul 2, 2024 - 05:30
 0  5
लातेहार: लेवी वसूलने जा रहे जेजेएमपी के चार उग्रवादी धराये

Ashish Tagore

Latehar: पुलिस ने चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के कुछ सदस्य हथियार से लैस होकर छिपादोहर गांव में किसी कारोबारी को धमका कर लेवी वसूलने जा रहे हैं. इस सूचना के बाद बरवाडीह एसडीपीओ वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने थाना क्षेत्र के बाघ टोला मोड़ पर जांच अभियान चलाया. इसी क्रम में तीन बाइक पर सवार हो कर पांच लोग आते दिखे. हालांकि, पुलिस को देख कर एक बाइक सवार फरार हो गया, जबकि चार लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में इनकी पहचान गणेशपुर, छिपादोहर निवासी बितन लोहरा (19), लखन लोहरा (32) व गुड्डू उर्फ मछेंदर लोहरा (19) और सैदूप, बरवाडीह निवासी विरेंद्र सिंह (35) के रूप में हुई.

पुलिस ने इनके पास से दो कट्टा, 7.62 एमएम का आठ कारतूस, एक मोबाइल व तीन बाइक बरामद किया है. पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि र्व में गारू, छिपादोहर व बरवाडीह थाना क्षेत्र में कई छोटे-बड़े कारोबारियों को हथियार का भय दिखा कर लेवी वसूल चुके हैं. छापेमारी दल में थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, दारोगा रितेश कुमार राव, एएसआई राजेश कुमार, सच्चिदानंद सिंह, अनंत सिंह व छिपादोहर थाना के रिजर्व सशस्त्र गार्ड एवं आइआरबी-01 व सैट-143 के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने सदन में दिया हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचयः बाबूलाल मरांडी

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow