लॉस एंजिल्स : कास्टेइक झील के पास जंगल में लगी भीषण आग, 8 हजार एकड़ का इलाका चपेट में
Los Angeles : लॉस एंजिल्स के एक और जंगल में दावानल भड़क गया है. खबरों के अनुसार उत्तर पश्चिमी लॉस एंजिल्स स्थित कास्टेइक झील के पास के इलाके के जंगल में लग गयी है. आग की चपेट में 8 हजार एकड़ (3,200 हेक्टेयर) क्षेत्र आ गया है. प्रशासन ने झील के आसपास रहने वाले लोगों […]
Los Angeles : लॉस एंजिल्स के एक और जंगल में दावानल भड़क गया है. खबरों के अनुसार उत्तर पश्चिमी लॉस एंजिल्स स्थित कास्टेइक झील के पास के इलाके के जंगल में लग गयी है. आग की चपेट में 8 हजार एकड़ (3,200 हेक्टेयर) क्षेत्र आ गया है. प्रशासन ने झील के आसपास रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है.
जानकारी के अनुसार लॉस एंजिल्स क्षेत्र में तेज और शुष्क हवाएं चल रही हैं, जिसके कारण ही आग भड़क गयी है. पूरे इलाके में धुएं का विशाल गुबार नजर आ रहा है.
शेरिफ रॉबर्ट जेन्सन ने लोगों से तुरंत इलाका खाली करने को कहा
लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट जेन्सन ने लोगों से तुरंत इलाका खाली कर अन्यत्र चले जाने का आग्रह किया है. जान लें कि इससे पहले लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग की चपेट में हजारों घर तबाह हो चुके हैं. 2 लाख लोगों को घर छोड़ने पर विवश होना पड़ा है. 27 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
2028 में होना है ओलंपिक
2028 में 14 जुलाई से 30 जुलाई 2028 तक लॉस एंजिल्स में ओलंपिक खेल का आयोजन होना है कार्यक्रम चलेगा. ऐसे में वहां तैयारियों पर असर पड़ रहा है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?