लोहरदगा : कैरो में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवकों की मौत, गांव में मातम
Kairo (Lohardaga) : लोहरदगा जिले के कैरो-नगजुआ मुख्य सड़क पर गजनी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. घटना सोमवार रात की बताई जाती है. दुर्घटना में उतका गांव निवासी संजय […]
Kairo (Lohardaga) : लोहरदगा जिले के कैरो-नगजुआ मुख्य सड़क पर गजनी मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. घटना सोमवार रात की बताई जाती है. दुर्घटना में उतका गांव निवासी संजय यादव के एकलौते पुत्र जीतेन्द्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जीतेंद्र को एक साल की एक बेटी है. हादसे में घायल पीतांबर महतो व विक्रम लोहरा को आनन-फानन में रिम्स रांची ले जया गया, जहां पीतांबर महतो की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि विक्रम लोहरा का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जाती है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों का शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. दोनों के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद ही खराब है.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी दिवंगत विश्वनाथ महतो को श्रद्धांजलि
What's Your Reaction?