लोहरदगा :  मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्यक्रम, धीरज प्रसाद साहू ने कहा, पूर्वजों के नाम पर एक पेड़ जरूर लगायें

 Lohardaga :  केंद्रीय मुक्तिधाम समिति द्वारा हरमू भक्सो मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि नीरू शांति भगत, ओम प्रकाश सिंह, अशोक यादव, देवाशीष कार, तरुण देवघरिया, उदय कुमार गुप्ता सहित लोहरदगा के अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे.  मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद […] The post  लोहरदगा :  मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्यक्रम, धीरज प्रसाद साहू ने कहा, पूर्वजों के नाम पर एक पेड़ जरूर लगायें appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 17:31
 0  3
 लोहरदगा :  मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्यक्रम, धीरज प्रसाद साहू ने कहा, पूर्वजों के नाम पर एक पेड़ जरूर लगायें

 Lohardaga :  केंद्रीय मुक्तिधाम समिति द्वारा हरमू भक्सो मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, विशिष्ट अतिथि नीरू शांति भगत, ओम प्रकाश सिंह, अशोक यादव, देवाशीष कार, तरुण देवघरिया, उदय कुमार गुप्ता सहित लोहरदगा के अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे.  मुख्य अतिथि धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि मुक्तिधाम समिति को कभी भी मेरी जरूरत पड़े तो मैं हमेशा मुक्तिधाम के लिए खड़ा रहूंगा.

 हर व्यक्ति अपने पूर्वजों के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाये

साहू ने कहा कि वनों की अंधाधुंध कटाई से उत्पन्न ऋतु चक्र पर आसीन संकट को देखते हुए और अधिक संख्या में पौधारोपण करने की आवश्यकता है. कहा कि जब मुक्तिधाम बन रहा था, उसी समय से अपने फंड से बोरिंग का कार्य, श्मशान शेड के लिए राशि आवंटित करा चुका हूं. डीप फ्रिज के लिए मैं अनुशंसा कर चुका हूं, कुछ ही दिनों में डीप फ्रीज मुक्तिधाम को उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने पूर्वजों के नाम पर एक-एक पेड़ जरूर लगाये. मुक्तिधाम परिसर में वन विभाग के द्वारा प्लांटेशन का कार्य इसी सप्ताह में कराने का विचार कर रहा हूं.

मुक्तिधाम में बहुत ही सुकून महसूस कर रही हूं,  सत्य यही है

ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पहले के मुक्तिधाम और आज के मुक्तिधाम में जमीन आसमान का फर्क है. मृतक के परिवारजनों को हर तरह की सुविधा देने में मुक्तिधाम समिति हमेशा तत्पर रहती है. आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने कहा कि मैं पहले जब यहां आयी थी तो आने-जाने का रास्ता भी नहीं था, परंतु मैं आज स्वयं गाड़ी से चलकर मुक्ति धाम में पहुंच गयी. मुक्तिधाम में बहुत ही सुकून महसूस कर रही हूं. क्योंकि जीवन का सत्य यही है, अंतिम पड़ाव यही हैं यहां पर सीधे मोक्ष प्राप्ति होती है. मौका मिला तो मुक्तिधाम को और सुसज्जित करने का प्रयास करूंगी.

मुक्तिधाम में धीरज प्रसाद साहू का बहुत बड़ा योगदान रहा है

पौधारोपण कार्यक्रम का संचालन मुक्तिधाम के संरक्षक कंवलजीत सिंह ने किया. कंवलजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुक्तिधाम में धीरज प्रसाद साहू का बहुत बड़ा योगदान रहा है. साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार के द्वारा भी एक शमशान शेड दिया गया है जिसका कार्य अब लगभग पूर्ण होने को है. लोहरदगा के विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा फेवर ब्लॉक एवं सीढ़ी निर्माण हेतु राशि निर्गत किया गया है. इसके लिए केंद्रीय मुक्तिधाम समिति ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया.

  जहां भी मुक्तिधाम है, उसका जीर्णोद्धार जल्द ही किया जायेगा

मनोज गुप्ता ने कहा,    जहां भी मुक्तिधाम है, उसका जीर्णोद्धार जल्द ही किया जायेगा. मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, केंद्रीय मुक्तिधाम समिति के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सह सचिव उदय, उपाध्यक्ष सागर वर्मा सह  कोषाध्यक्ष सोहन साहू, संरक्षक कंवलजीत सिंह, लोहरदगा जिला बार एसोसिएशन के  देवाशीष कार, तरूण देवघरिया, लाल दीपक नाथ शाहदेव,दीपक सर्राफ, गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, समाजसेवी संजय बर्मन, राजेश शर्मा, संजय विश्वकर्मा, संजीव शर्मा, संजय नायक, कौशल सिंह, राजकुमार यादव नंदू भगत, सत्येंद्र शर्मा, ब्रज सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.

 

The post  लोहरदगा :  मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्यक्रम, धीरज प्रसाद साहू ने कहा, पूर्वजों के नाम पर एक पेड़ जरूर लगायें appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow