वायु प्रदूषण के मामले में कहीं दिल्ली के साथ कदमताल न करने लगे झारखंड

Ranchi :  झारखंड के शहरों की हवा दूषित होती जा रही है. शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है. हाल ही में जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, धनबाद में वायु प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक है. धनबाद का एक्यूआई 165 पहुंच गया है. जबकि रांची और जमशेदपुर में इसके स्तर […]

Feb 15, 2025 - 17:30
 0  2
वायु प्रदूषण के मामले में कहीं दिल्ली के साथ कदमताल न करने लगे झारखंड

Ranchi :  झारखंड के शहरों की हवा दूषित होती जा रही है. शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक है. हाल ही में जारी एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार, धनबाद में वायु प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक है. धनबाद का एक्यूआई 165 पहुंच गया है. जबकि रांची और जमशेदपुर में इसके स्तर में कमी दर्ज की गयी है. वहीं रांची में एक्यूआई लेवल 160 और जमशेगपुर में 150 पहुंच गया है. प्रशासन को इस स्थिति से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि नागरिकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखा जा सके.

वायु प्रदूषण के स्तर की श्रेणियां :

  1. – अच्छा : 0-50
  2. – मॉडरेट : 51-100
  3. – खराब : 101-200
  4. – अनहेल्दी : 201-300
  5. – सर्वर : 301-400
  6. खतरा : 401-500

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow