झारखंड : 47 IAS की कमी, 2025 में चीफ सेक्रेट्री सहित 14 होंगे रिटायर

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं 14 Ranchi :  झारखंड में अब भी 47 आईएएस अफसरों की कमी है. राज्य में आईएएस अफसरों के लिए 224 पद स्वीकृत हैं, जिसमें केवल 177 अफसर ही कार्यरत हैं. इस साल चीफ सेक्रेट्री समेत 14 अफसर रिटायर हो जायेंगे. इसके बाद आईएएस अफसरों की संख्या घटकर और कम हो जायेगी. […]

Feb 15, 2025 - 17:30
 0  2
झारखंड : 47 IAS की कमी, 2025 में चीफ सेक्रेट्री सहित 14 होंगे रिटायर

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं 14

Ranchi :  झारखंड में अब भी 47 आईएएस अफसरों की कमी है. राज्य में आईएएस अफसरों के लिए 224 पद स्वीकृत हैं, जिसमें केवल 177 अफसर ही कार्यरत हैं. इस साल चीफ सेक्रेट्री समेत 14 अफसर रिटायर हो जायेंगे. इसके बाद आईएएस अफसरों की संख्या घटकर और कम हो जायेगी. दूसरी तरफ 14 अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में हैं. जिसमें तीन मुख्य सचिव, पांच प्रधान सचिव और दो सचिव रैंक के अफसर हैं.

ये अफसर हैं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर

चीफ सेक्रेट्री रैंक के अफसर शैलेश कुमार सिंह, निधि खरे और सतेंद्र सिंह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. वहीं प्रधान सचिव रैंक के सुनील वर्णवाल, राहुल शर्मा, केके सोन, हिमानी पांडेय और अराधना पटनायक भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं. सचिव रैंक के मुत्थु कुमार और हर्ष मंगला भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. इसके अलावा राय महिमापत रे, शांतनु अग्रहरि, भुवनेश प्रताप सिंह और दिव्यांशु झा भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.

इस साल कौन अफसर कब होंगे रिटायर 

नाम
रिटायरमेंट की तिथि
अलका तिवारी
30 सितंबर 2025
हरि कुमार केसरी
30 अप्रैल 2025
सुमन कैथरिन
30 जून 2025
नेलशन इयोन बागे
31 नवंबर 2025
अंजनी कुमार मिश्र
31 दिसंबर 2025
शेखर जमुआर
31 दिसंबर 2025
अक्षय कुमार सिंह
31 अगस्त 2025
शशिभूषण मेहरा
31 जून 2025
पूनम प्रभा पूर्ति
31 मई 2025
ज्ञानेंद्र कुमार
31 अगस्त 2025
अजय कुमार सिंह
31 जुलाई 2025
लालचंद दादेल
31 अक्टूबर 2025
पवन कुमार
31 दिसंबर 2025
मनमोहन प्रसाद
31 जुलाई 2025

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow