वित्त मंत्री ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया, जीडीपी ग्रोथ, रोजगार, एग्रीकल्चर, एक्सपोर्ट, वित्तीय घाटे पर मंथन  

 New Delhi :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सोमवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया. इस क्रम में उन्होंने कहा, कारोबार में सुगमता लाने के लिए कई कदम उठाये गये. कहा कि  कई चुनौतियों के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 2023 में जारी गति को वित्त वर्ष 2024 में भी […] The post वित्त मंत्री ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया, जीडीपी ग्रोथ, रोजगार, एग्रीकल्चर, एक्सपोर्ट, वित्तीय घाटे पर मंथन   appeared first on lagatar.in.

Jul 22, 2024 - 17:30
 0  3
वित्त मंत्री ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया, जीडीपी ग्रोथ, रोजगार, एग्रीकल्चर, एक्सपोर्ट, वित्तीय घाटे पर मंथन  
 New Delhi :  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सोमवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया. इस क्रम में उन्होंने कहा, कारोबार में सुगमता लाने के लिए कई कदम उठाये गये. कहा कि  कई चुनौतियों के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था ने वित्त वर्ष 2023 में जारी गति को वित्त वर्ष 2024 में भी बरकरार  रखा है. वित्त वर्ष 24 में भारत की वास्तविक जीडीपी में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो वित्त वर्ष 24 की चार तिमाहियों में से तीन में 8 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गयी.

आर्थिक सर्वेक्षण FY25 में भारत की जीडीपी को लेकर जिक्र

 निर्मला सीतारमण ने  बताया कि व्यापक आर्थिक स्थिरता बनाये रखने पर ध्यान केंद्रित करने के कारण यह सुनिश्चित हो गया कि बाहरी चुनौतियों का भारत की अर्थव्यवस्था पर न्यूनतम प्रभाव पड़े. जान लें कि इस आर्थिक सर्वे में सरकार का पूरा फोकस एग्रीकल्चर सेक्टर, प्राइवेट सेक्टर और PPP पर रहा है.  आर्थिक सर्वेक्षण FY25 में भारत की जीडीपी को लेकर जिक्र किया गया है. इसमें कहा गया कि देश की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.5 से 7 फीसदी तक है.

एक्सपोर्ट के मोर्चे पर  लग सकता है देश को झटका

 आर्थिक सर्वेक्षण  में सरकार ने एक्सपोर्ट के मोर्चे पर एक बड़ी चुनौती का जिक्र करते हुए कहा,  ग्लोबल चुनौतियां की वजह से एक्सपोर्ट के मोर्चे पर देश को थोड़ा झटका लग सकता है, लेकिन सरकार इसे लेकर भी पूरी तरह से सतर्क है. सरकार ने ग्लोबल बिजनेस में चुनौतियां पेश आने की आशंका जताई. इसका कैपिटल फ्लो पर असर देखने को मिल सकता है.

युवा बेरोजगारी दर  17.8 फीसदी  से गिरकर 10 फीसदी पर आ गयी

   आर्थिक सर्वेक्षण  के अनुसार भारत की कुल वर्कफोर्स में से लगभग 57 फीसदी स्वरोजगार में लगी हुई  है. युवा बेरोजगारी दर 2017-18 में 17.8 फीसदी  से गिरकर 2022-23 में 10 फीसदी पर आ गयी है. सर्वे के अनुसार नॉन एग्रीकल्चर सेक्टर में साल 2030 तक औसतन सालाना करीब 78.5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत है.

आर्थिक सर्वेक्षण  में कहा गया है कि सरकार द्वारा पूंजीगत व्यय पर जोर दिये जाने और निजी इन्वेस्टमेंट में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी की वजह से Gross Foxed Capital Formation को बढ़ावा मिला है.   2023-24 में इसमें 9 फीसदी की  बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

वित्तीय घाटे में कमी आने की उम्मीद जताई गयी

आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान जताया गया है कि FY26 तक भारत का वित्तीय घाटा घटकर 4.5 फीसदी पर आने की संभावना है.  कहा गया है कि सरकार का पूरा फोकस राज्यों की क्षमता बढ़ाने पर है.
सर्वे के अनुसार देश ने कोरोना महामारी के बाद तेजी से रिकवरी की है. सर्वे में बताया गया कि वित्त वर्ष 2024 में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 20 फीसदी बढ़ी है.

प्राइमरी मार्केट ने वित्त वर्ष 2024 में 10.9 लाख करोड़ का पूंजी निर्माण किया

 आर्थिक सर्वेक्षण में शेयर बाजार को लेकर कहा गया है कि प्राइमरी मार्केट ने वित्त वर्ष 2024 में 10.9 लाख करोड़ रुपये का पूंजी निर्माण किया, जबकि ये आंकड़ा वित्त वर्ष 2023 में 9.3 लाख करोड़ रुपये था. Stock Market का निफ्टी-50 इंडेक्स वित्त वर्ष 24 के दौरान 26.8 फीसदी की बढ़त में रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 8.2 फीसदी की गिरावट पर था.

The post वित्त मंत्री ने लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया, जीडीपी ग्रोथ, रोजगार, एग्रीकल्चर, एक्सपोर्ट, वित्तीय घाटे पर मंथन   appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow