विधायक बनने पर मोबाइल कनेक्टिविटी सही करुंगी: अंजू सिंह
Medininagar: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अंजू सिंह ने बुधवार को विषेश जनसंपर्क अभियान चलाया. सैकड़ों समर्थकों के साथ अंजू सिंह ने रजदीरिया, दुर्गा माइंस ऑफिस, सोहदाग, कुंभी खुर्द, सोहदाग मस्जिद, नावाबाजार सहित कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में साइकिल छाप पर वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुर्गा माइंस वाले […] The post विधायक बनने पर मोबाइल कनेक्टिविटी सही करुंगी: अंजू सिंह appeared first on lagatar.in.
Medininagar: विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अंजू सिंह ने बुधवार को विषेश जनसंपर्क अभियान चलाया. सैकड़ों समर्थकों के साथ अंजू सिंह ने रजदीरिया, दुर्गा माइंस ऑफिस, सोहदाग, कुंभी खुर्द, सोहदाग मस्जिद, नावाबाजार सहित कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में साइकिल छाप पर वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दुर्गा माइंस वाले क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क नहीं रहता है. इससे लोगों को मोबाइल से बात करने के साथ-साथ इंटरनेट सर्व करने में काफी असुविधा होती है. 5-जी के इस जमाने में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होना क्षेत्र के लिए दुर्भाग्य की बात है. विधायक बनने पर अंजू सिंह इस समस्या से लोगों को निजात दिलायेंगी. नावा बाजार क्षेत्र में 5G की सेवा देंगी, ताकि यहां के लोगों को फास्ट नेटवर्क सर्विस मिल सके.
सड़क की हालत बेहाल देख उन्होंने कहा कि 20 सालों से सत्ता में रहे यहां के विधायक का यह हाल देखकर दु:ख होता है. विधायक बनकर अंजू सिंह सड़क को दुरुस्त करने का कार्य करेंगी, ताकि लोग सुगम यात्रा कर सकें. साथ ही पंचायत स्तर पर एंबुलेंस की सुविधा मुहैया कराई जायेगी. इससे लोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा. बिजली की आंख मिचौनी से लोगों को राहत दिलाई जायेगी. लो-वोल्टेज की समस्या को समाप्त करने के लिए जरूरत वाले स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर लगवाते हुए 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जायेगी. इसके अलावा सभी को पक्का आवास देकर क्षेत्र में एकरूपता लाने का काम होगा.
अंजू सिंह के अच्छे कार्यकलापों से प्रेरित होकर नावा बाजार मुखिया संघ के अध्यक्ष बिनोद विश्वकर्मा, इटको मुखिया सफीर आलम, बिंदेश्वर सिंह, मुन्ना सिंह, मुनि सिंह, नरेश सिंह,परमेश्वर सिंह, हरे राम सिंह, प्रभु विश्वकर्मा, राजेंद्र सिंह, सूर्यदेव यादव, श्रवण यादव, धर्मदेव भुइया, चंद्रदेव सिंह, देवेंद्र सिंह, कईल विश्वकर्मा, पुष्कर पाण्डेय सुनील सिंह, राजेंद्र यादव सहित पूर्व में विभिन्न दलों एवं संस्थानों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. अंजू सिंह एवं सपा के अन्य नेताओं ने पार्टी में शामिल युवाओं का जोरदार स्वागत किया. साथ ही विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के दिशा में सभी से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया गया.
इसे भी पढ़ें – CM हेमंत सोरेन से मिले पप्पू यादव, बोले – फिर बनेगी गठबंधन की सरकार
The post विधायक बनने पर मोबाइल कनेक्टिविटी सही करुंगी: अंजू सिंह appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?