शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूब गये, सेंसेक्स 1048.90 अंक गिरा

MumbaI : भारतीय शेयर बाजार आज सोमवार 13 जनवरी को धड़ाम हो गया. बाजार ने सात माह के लो लेवल को छू लिया. अर्थ जगत के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े से फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद धूमिल पड़ने से ग्लोबल मार्केट में आयी गिरावट […]

Jan 14, 2025 - 05:30
 0  1
शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूब गये, सेंसेक्स 1048.90 अंक गिरा

MumbaI : भारतीय शेयर बाजार आज सोमवार 13 जनवरी को धड़ाम हो गया. बाजार ने सात माह के लो लेवल को छू लिया. अर्थ जगत के जानकारों का कहना है कि अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े से फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद धूमिल पड़ने से ग्लोबल मार्केट में आयी गिरावट का असर भारतीय बाजार पर पड़ा है. खबर है कि आज सोमवार को बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स समेत 500 से अधिक शेयर एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गये. अनुमान है कि इसना बड़ी गिरावट के कारण बाजार के निवेशकों के एक ही सेशन में लगभग 13 लाख करोड़ रुपये डूब गये.

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1048.90 अंक (1.36 प्रतिशत) लुढ़क कर लगाकर सात माह बाद 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 76,330.01 अंक पर आ गया. इससे पूर्व यह 11 जून 2024 को 76,456.59 अंक पर रहा था. साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 345.55 अंक यानी 1.47 प्रतिशत लुढ़ककर 23,085.95 अंक पर बंद हुआ.

इन शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी

बीएसई की दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में अधिक बिकवाली हुई, जिससे मिडकैप 4.17 प्रतिशत कमजोर होकर 42,395.71 अंक और स्मॉलकैप 4.14 प्रतिशत टूटकर 50,541.90 अंक रह गया. इस दौरान बीएसई में कुल 4248 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3562 में गिरावट रही, 555 में तेजी रही वहीं 131 में कोई बदलाव नहीं हुआ.

बीएसई के सभी 21 समूहों में जमकर बिकवाली की सूचना मिली. रियल्टी 6.59, कमोडिटीज 3.69, आईटी 1.38, दूरसंचार 2.74, यूटिलिटीज 4.38, ऑटो 2.96, बैंकिंग 1.23, सीडी 4.04, ऊर्जा 2.42, एफएमसीजी 1.46, वित्तीय सेवाएं 2.03, हेल्थकेयर 2.64, इंडस्ट्रियल्स 4.09, कैपिटल गुड्स 3.58, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.96, धातु 3.17, तेल एवं गैस 3.24, पावर 4.23, टेक 1.30, सर्विसेज 4.35 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयरों में 1.36 प्रतिशत की गिरावट रही.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow