साहिबगंज : डीडीसी सुदूरवर्ती पहाड़िया गावों का किया दौरा, योजनाओं की ली जानकारी
Sahibganj : साहिबगंज के डीडीसी सतीश चंद्रा ने शनिवार को जिले के सुदूरवर्ती पहाड़िया गांवों का दौरा किया. उनके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार भी थे. उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी ली. इस दौरान डीडीसी ने बोरियो प्रखंड की पंचायत दुर्गाटोला के धोधी बेड़ो व मीरपहाड़ में पहाड़िया […]

Sahibganj : साहिबगंज के डीडीसी सतीश चंद्रा ने शनिवार को जिले के सुदूरवर्ती पहाड़िया गांवों का दौरा किया. उनके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार भी थे. उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर सरकारी योजनाओं के लाभ की जानकारी ली. इस दौरान डीडीसी ने बोरियो प्रखंड की पंचायत दुर्गाटोला के धोधी बेड़ो व मीरपहाड़ में पहाड़िया जाति के 150 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. साथ ही गांवों में पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़क, पीएम आवास, जनमन योजना, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को लंबित योजनाओं का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.
डीडीसी से ग्रामीणों से कहा कि सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ लें. यदि कहीं दिक्कत हो, तो सीधे प्रशासन से संपर्क करें. उन्होंने धोधीबेड़ो पहाड़ में प्रधानमंत्री जनमन आवासीय योजना के 19 में से 11 लाभुकों के खाते में राशि भुगतान कराया. पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि बचे हुए आवासों को जल्द पूरा कराएं. इस दौरान उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोधीबेड़ो का दौरा कर वहां की स्थिति देखी.
यह भी पढ़ें : पलामू: नाबालिग लड़की ने फंदे से लटक कर दी जान
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






