साहिबगंज : पीएम मोदी को आदिवासियों से नफरत है- कल्पना

विजय हांसदा के समर्थन में बरहेट की सभा में भरी हुंकार Sahibganj : झामुमो की स्टार प्रचारक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदिवासियों से नफरत है. आदिवासी शब्द से उन्हें चिढ़ है. इसलिए आदिवासियों को वनवासी कहते हैं. मणिपुर में आदिवासी महिलाओं […]

May 27, 2024 - 05:30
 0  6
साहिबगंज : पीएम मोदी को आदिवासियों से नफरत है- कल्पना

विजय हांसदा के समर्थन में बरहेट की सभा में भरी हुंकार

Sahibganj : झामुमो की स्टार प्रचारक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदिवासियों से नफरत है. आदिवासी शब्द से उन्हें चिढ़ है. इसलिए आदिवासियों को वनवासी कहते हैं. मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, शर्मनाक घटनाएं हुईं, लेकिन पीएम मोदी उनकी सुध लेने कभी मणिपुर नहीं गए. कल्पना सोरेन राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के समर्थन में रविवार को बरहेट के संजोडी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि झारखंड दिसोम गुरु शिबू सोरेन की देन है. झारखंड की पहचान आदिवासियों से है. इस संदर्भ में उन्होंने शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, भगवान बिरसा मुंडा को याद किया. कहा कि पीएम मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की मंशा से इस बार 400 पार का नारा दिया है. दरअसल, वो संविधान  बदलकर आदिवासी, दलित, पिछड़ों का आरक्षण का हक छीनना चाहते हैं. लेकिन इंडिया गठबंधन ऐसा होने नहीं देगा.

राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के गरीबों-आदिवासियों के उत्थान के लिए किये गए कामों से घबराकर भाजपा ने एक साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया. लेकिन उस जेल के ताला की चाबी जनता के पास है. उन्होंने लोगों से एक जून को झामुमो के चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर विजय हांसदा को विजयी बनाने की अपील की. सभा को वरिष्ठ देता हेमलाल मुर्मू सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया.

यह भी पढ़ें : गोड्डा : राजमहल लोकसभा से झामुमो प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow