सुबह-सुबह J&K की हिली धरती, बारामूला में एक के बाद एक आये भूकंप के दो झटके
Shrinagar : जम्मू-कश्मीर में आज मंगलवार सुबह-सुबह एक के बाद एक भूकंप के दो झटके महसूस किये गये. भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गयी. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों के अनुसार, भूकंप का पहला झटका सुबह 6.45 बजे महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.9 […] The post सुबह-सुबह J&K की हिली धरती, बारामूला में एक के बाद एक आये भूकंप के दो झटके appeared first on lagatar.in.
Shrinagar : जम्मू-कश्मीर में आज मंगलवार सुबह-सुबह एक के बाद एक भूकंप के दो झटके महसूस किये गये. भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गयी. फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. अधिकारियों के अनुसार, भूकंप का पहला झटका सुबह 6.45 बजे महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 4.9 दर्ज की गयी. इसका केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप का पहला झटका 34.17 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर आया था. वहीं भूकंप का दूसरा झटका सुबह 6.52 बजे महसूस किया गया. यह 34.20 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.31 डिग्री पूर्वी देशांतर में आया था, जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.8 दर्ज की गयी. दूसरे भूकंप का केंद्र भी बारामूला में था और यह जमीन से 10 किलोमीटर की गहरायी में था.
STORY | Two back-to-back earthquakes strike J-K's Baramulla
READ: https://t.co/eZMz8ToBXt pic.twitter.com/QLfjUyN3EF
— Press Trust of India (@PTI_News) August 20, 2024
The post सुबह-सुबह J&K की हिली धरती, बारामूला में एक के बाद एक आये भूकंप के दो झटके appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?