स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए: राहुल गांधी   

   NewDelhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह अपील ऐसे समय की है जब ईरानी के अपना आधिकारिक आवास खाली किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके खिलाफ […]

Jul 12, 2024 - 17:30
 0  3
 स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए: राहुल गांधी   

   NewDelhi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह अपील ऐसे समय की है जब ईरानी के अपना आधिकारिक आवास खाली किये जाने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके खिलाफ तंज कसने वाली टिप्पणियां की हैं.  ईरानी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर मिली पराजय के बाद अपना आधिकारिक आवास खाली किया है.
 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

किसी का अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं

उन्हें कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने पराजित किया. राहुल गांधी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट किया, जीवन में हार-जीत लगी रहती है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे  स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता को लेकर अपमानजनक भाषा का उपयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें. उन्होंने कहा, लोगों को नीचा दिखाना और अपमान करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं,

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow