हजारीबाग के उरीमारी में हाइवा में आगजनी और गोलीबारी का राहुल दुबे ने लिया जिम्मा

Hazaribagh: जिला के उरीमारी स्थितआशीर्वाद कंपनी में गोलीबारी और हाइवा में आगजनी का जिम्मा अपराधी राहुल दुबे ने लिया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राहुल दुबे ने कहा कि घटना की जिम्मेदारी मैं राहुल दुबे गिरोह लेता हूं. रात में 11 बजे जो घटना हुई है, इसका जिम्मा मैं लेता हूं. साथ ही लिखा […]

Mar 5, 2025 - 17:30
 0  1
हजारीबाग के उरीमारी में हाइवा में आगजनी और गोलीबारी का राहुल दुबे ने लिया जिम्मा

Hazaribagh: जिला के उरीमारी स्थितआशीर्वाद कंपनी में गोलीबारी और हाइवा में आगजनी का जिम्मा अपराधी राहुल दुबे ने लिया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राहुल दुबे ने कहा कि घटना की जिम्मेदारी मैं राहुल दुबे गिरोह लेता हूं. रात में 11 बजे जो घटना हुई है, इसका जिम्मा मैं लेता हूं.

साथ ही लिखा है, चेतावनी दे रहे हैं जो भी उरीमारी में काम कर रहा है, हमसे बिना मैनेज के इसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे. गौरतलब है कि राहुल दुबे पहले अमन साहू गिरोह के लिए काम करता था. हालांकि बाद में उसने खुद का अपना गिरोह बना लिया है और आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा है.
इसे भी पढ़ें – बजट सत्र : पेयजल विभाग में करोड़ों की हेराफेरी, FIR की मांग पर अड़े विधायक, प्रश्न सात दिन के लिए स्थागित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow