हरियाणा में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर…पार्टी में जश्न का माहौल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाये
NewDelhi : हरियाणा में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार हरियाणा की 90 सीटों में से 49 पर भाजपा आगे चल रही है. भाजपा ने स्पष्ट बहुमत पा लिया है. अंबाला स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता मतगणना के रुझानों पर खुशी मनाते हुए […] The post हरियाणा में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर…पार्टी में जश्न का माहौल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाये appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : हरियाणा में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार हरियाणा की 90 सीटों में से 49 पर भाजपा आगे चल रही है. भाजपा ने स्पष्ट बहुमत पा लिया है. अंबाला स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता मतगणना के रुझानों पर खुशी मनाते हुए जश्न में डूब गये हैं. दूसरी ओर कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.
#WATCH | BJP leaders Sudhanshu Trivedi, Anil Baluni, Arun Singh and others hold a candid conversation as they sit together at the party HQ in Delhi.
As per the official EC data, the party is leading in Haryana and has crossed the majority mark. pic.twitter.com/VxABPFAX9Y
— ANI (@ANI) October 8, 2024
VIDEO | “We have information that there are about 9-10 seats where 11-12 rounds of counting has been completed, however, the EC website and (TV) channels are showing trends available after only 4-5 rounds of counting. A kind of psychological games, mind games are being played.… pic.twitter.com/Mlwai2ZSyj
— Press Trust of India (@PTI_News) October 8, 2024
भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है. कहा कि भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस शुरुआती बढ़त के बाद अब भाजपा से पीछे नजर आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि हरियाणा को लेकर आ रहे रुझानों को लेकर हम हैरान हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर में हमारे लिए अच्छी खबर है.
The post हरियाणा में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर…पार्टी में जश्न का माहौल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाये appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?