विस चुनाव : हरियाणा में बीजेपी 30 सीटों पर आगे, J&K में NC को 30 सीटों पर बढ़त
NewDelhi : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से 60 सीटों के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान आ रहे हैं. यहां भाजपा 30 सीटों पर आगे, कांग्रेस 28 पर, INLD 1 पर और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है. […] The post विस चुनाव : हरियाणा में बीजेपी 30 सीटों पर आगे, J&K में NC को 30 सीटों पर बढ़त appeared first on lagatar.in.
#HaryanaElections 90 विधानसभा सीटों में से 60 सीटों के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान आ रहे हैं।
भाजपा 30 सीटों पर आगे, कांग्रेस 28 पर, INLD 1 पर और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है। pic.twitter.com/TjmRa7zMGu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
बिजबेहरा सीट से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पीछे
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 64 के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान आ गये हैं. फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस को 30 सीटों पर बढ़त है. कांग्रेस 6 पर, भाजपा 18 पर, पीडीपी 2 पर और जेपीसी, सीपीआई(एम) व डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे चव रही हैं. 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे हैं. महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पार्टी पीडीपी सिर्फ दो सीटों पर बढ़त बनाये हैं. बिजबेहरा सीट से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पीछे चल रही हैं.
#JammuAndKashmirElection2024 90 विधानसभा सीटों में से 64 के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान आ रहे हैं।
जेकेएनसी 30 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 6 पर, भाजपा 18 पर, पीडीपी 2 पर तथा जेपीसी, सीपीआई(एम) और डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे हैं। 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं। pic.twitter.com/QQn0yHP7IS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
जहां मेहनत होती है, वहां रंग लाती है : अर्जुन सिंह चौटाला
#WATCH सिरसा, हरियाणा: रानिया विधानसभा सीट से INLD उम्मीदवार अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा, “हमने लगातार मेहनत की है, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी। चौधरी अभय सिंह पर जनता का भरोसा कायम रहेगा… जहां मेहनत होती है, वहां रंग लाती है, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत… pic.twitter.com/usldexBm2N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
हरियाणा में तीन और जम्मू कश्मीर में एक चरण में हुई थी वोटिंग
The post विस चुनाव : हरियाणा में बीजेपी 30 सीटों पर आगे, J&K में NC को 30 सीटों पर बढ़त appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?