विस चुनाव : हरियाणा में बीजेपी 30 सीटों पर आगे, J&K में NC को 30 सीटों पर बढ़त

NewDelhi : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से 60 सीटों के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान आ रहे हैं. यहां भाजपा 30 सीटों पर आगे, कांग्रेस 28 पर, INLD 1 पर और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है. […] The post विस चुनाव : हरियाणा में बीजेपी 30 सीटों पर आगे, J&K में NC को 30 सीटों पर बढ़त appeared first on lagatar.in.

Oct 8, 2024 - 17:30
 0  1
विस चुनाव : हरियाणा में बीजेपी 30 सीटों पर आगे, J&K में NC को 30 सीटों पर बढ़त
NewDelhi : हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90-90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से 60 सीटों के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान आ रहे हैं. यहां भाजपा 30 सीटों पर आगे, कांग्रेस 28 पर, INLD 1 पर और निर्दलीय उम्मीदवार 1 सीट पर आगे है. सीएम सैनी और अनिल विज भी पीछे चल रहे हैं. बता दें कि हरियाणा में पहले चरण में कांग्रेस 60 सीटों पर आगे थी. लेकिन दूसरे चरण की गिनती शुरू होते ही पासा पलट गया और बीजेपी आगे निकल गयी.

बिजबेहरा सीट से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पीछे 

जम्मू-कश्मीर की  90 विधानसभा सीटों में से 64 के लिए चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान आ गये हैं. फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस को 30 सीटों पर बढ़त है. कांग्रेस 6 पर, भाजपा 18 पर, पीडीपी 2 पर और जेपीसी, सीपीआई(एम) व डीपीएपी 1-1 सीट पर आगे चव रही हैं. 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे हैं. महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पार्टी पीडीपी सिर्फ दो सीटों पर बढ़त बनाये हैं. बिजबेहरा सीट से महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती पीछे चल रही हैं.

जहां मेहनत होती है, वहां रंग लाती है : अर्जुन सिंह चौटाला

हरियाणा के रानिया विधानसभा सीट से INLD उम्मीदवार अर्जुन सिंह चौटाला ने कहा कि हमने लगातार मेहनत की है, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत रंग लायेगी. चौधरी अभय सिंह पर जनता का भरोसा कायम रहेगा. जहां मेहनत होती है, वहां रंग लाती है, मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत जरूर सफलता लायेगी. हमारा स्टैंड हमेशा साफ रहा है, हमें न किसी और के पास जाने की जरूरत है और न ही हम जाते हैं. मेरी किसी से बातचीत नहीं हुई.

हरियाणा में तीन और जम्मू कश्मीर में एक चरण में हुई थी वोटिंग

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरण में चुनाव हुए थे. पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा 25 सितंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को हुई थी. तीनों चरणों में कुल मिलाकर 63.45 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने गठबंधन में चुनाव लड़ा. जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और भारतीय जनता पार्टी अकेले चुनावी मैदान में खड़े हैं. हरियाणा की बात करें तो यहां 5 अक्टूबर को एक ही चरण में चुनाव हुए थे. यहां 67.9% वोटिंग हुई थी.

The post विस चुनाव : हरियाणा में बीजेपी 30 सीटों पर आगे, J&K में NC को 30 सीटों पर बढ़त appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow