हिंडनबर्ग के बंद होते ही अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी, NDTV के शेयर 14 फीसदी उछले

LagatarDesk :    अमेरिकी शॉर्ट सेलर रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग के बंद होते ही अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी ग्रुप की 9 कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में दोपहर एक बजे 3.65 फीसदी […]

Jan 17, 2025 - 05:30
 0  1
हिंडनबर्ग के बंद होते ही अडानी के शेयरों में तूफानी तेजी, NDTV के शेयर 14 फीसदी उछले

LagatarDesk :    अमेरिकी शॉर्ट सेलर रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग के बंद होते ही अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में लिस्टेड अडानी ग्रुप की 9 कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में दोपहर एक बजे 3.65 फीसदी (1072.80 रुपये) की बढ़त देखने को मिली.

वहीं अडानी पावर में 2.01 फीसदी (560.50 रुपये), अडानी पोर्ट्स में 2.39 फीसदी (1155.85), अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1.53 फीसदी (792.05), अडानी टोटल गैस में 1.99 फीसदी (675.45), अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 2.14 फीसदी (2439.15) शानदार तेजी देखी जा रही है.

इसके अलावा अंबुजा सीमेंट में 3.78 फीसदी (538.95), एसीसी लिमेटेड में 1.54 फीसदी (2000) और एनडीटीवी के शेयरों में 13.99 फीसदी (167.90) की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

शेयर बाजार खुलते ही रॉकेट की तरह भागने लगे थे शेयर

शेयर बाजार के शुरुआत कारोबार में अडानी ग्रुप के सभी शेयरों ने तगड़ी छलांग लगायी थी. अडानी ग्रीन से लेकर अडानी एंटरप्राइजेज तक रॉकेट की तरह भागते नजर आये थे. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर खुलने के कुछ ही मिनटों में ही 4.35% की उछाल के साथ 2,492.15 रुपये पर पहुंच गया था. इसके अलावा अन्य शेयरों ने भी तूफानी रफ्तार से कारोबार की शुरुआत की थी.

इन शेयरों में इतनी आयी तेजी

अडानी पावर  : 578.95 रुपये : 5.37%
अडानी ग्रीन एनर्जी : 1,092.90 रुपये : 5.59%
अडानी पोर्ट्स : 1,167.80 रुपये : 3.45%
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस :  800.35 रुपये : 2.59%
अडानी टोटल गैस  : 689.00 रुपये : 4.04%
अंबुजा सीमेंट : 541.70 रुपये : 4.31%
एसीसी लिमेटेड :  2,041.25 रुपये : 3.64%
एनडीटीवी :  153.60 रुपये : 4.56%

हिंडनबर्ग की पहली रिपोर्ट से अडानी को हुआ था भारी नुकसान, दूसरी रिपोर्ट का नहीं हुआ असर 

गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में तेजी के पीछे के कारण की बात करें, तो अमेरिका से आयी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग के शट डाउन होने की खबर को माना जा सकता है. बता दें कि हिंडनबर्ग ने साल 2023 की शुरुआत में अडानी ग्रुप को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट जारी की थी, जिसके बाद गौतम अडानी को तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. इससे उबरने में उन्हें काफी समय लगा था.

यही नहीं बीते साल 2024 में दोबारा हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. हालांकि इस रिपोर्ट का अडानी के शेयरों पर कम असर पड़ा था. ऐसे में जैसे ही हिंडनबर्ग के फाउंडर नाथन एंडरसन ने अपने कंपनी को बंद करने का ऐलान किया, अडानी के शेयर रॉकेट की तरह भागने लगे.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow