अमित शाह ने कहा, कांग्रेस के युवराज भूल जाते हैं कि उनकी दादी ने देश में आपातकाल लगाया था…

  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जो लोग आज भारतीय लोकतंत्र के संरक्षक होने का दावा करते हैं, उन्होंने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए उठाई गई आवाजों को दबाने का कोई मौका नहीं छोड़ा.   NewDelhi : कांग्रेस पार्टी के युवराज यह भूल गये हैं […]

Jun 26, 2024 - 05:30
 0  3
अमित शाह ने कहा, कांग्रेस के युवराज भूल जाते हैं कि उनकी दादी ने देश में आपातकाल लगाया था…
अमित शाह ने कहा, कांग्रेस के युवराज भूल जाते हैं कि उनकी दादी ने देश में आपातकाल लगाया था...
  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जो लोग आज भारतीय लोकतंत्र के संरक्षक होने का दावा करते हैं, उन्होंने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए उठाई गई आवाजों को दबाने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
  NewDelhi : कांग्रेस पार्टी के युवराज यह भूल गये हैं कि उनकी दादी ने आपातकाल लगाया था. उनके पिता राजीव गांधी ने 23 जुलाई 1985 को इस भयावह घटना पर गर्व करते हुए लोकसभा में कहा था, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. यह बात आज  गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कही.            नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें     

गृहमंत्री ने याद दिलाया कि राजीव गांधी ने यह भी ​​कहा था कि अगर इस देश का कोई भी प्रधानमंत्री इन परिस्थितियों में यह महसूस करता है कि आपातकाल जरूरी है और वह आपातकाल लागू नहीं करता है, तो वह इस देश का प्रधानमंत्री बनने योग्य नहीं है.

कांग्रेस को अपने परिवार और सत्ता के अलावा और कुछ प्रिय नहीं है

अमित शाह ने इस क्रम में कहा कि तानाशाही पर गर्व करने का यह कृत्य दर्शाता है कि कांग्रेस को अपने परिवार और सत्ता के अलावा और कुछ प्रिय नहीं है. जान लें कि   18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों का शपथ ग्रहण दो दिनों से जारी है। सत्ता पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हल्ला बोल रहे हैं. आज 25 जून को आपातकाल लगाये जाने की बरसी है. देश पर आपातकाल थोपने को लेकर भाजपा कांग्रेस एक-दूसरे पर वार-पलटनवार कर रहे हैं.

हमारे संविधान की भावना को कई बार कुचला गया है.

गृहमंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने एक खास परिवार को सत्ता में बनाये रखने के लिए हमारे संविधान की भावना को कई बार कुचला है. कहा कि इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान भारत के लोगों पर निर्मम अत्याचार किये. कांग्रेस के युवराज भूल जाते हैं कि उनकी दादी ने देश में आपातकाल लगाया था.

  21 महीनों तक देश में सभी प्रकार के नागरिक अधिकार निलंबित कर दिये थे

अमित शाह ने  कहा कि  21 महीनों तक देश में सभी प्रकार के नागरिक अधिकार निलंबित कर दिये थे, मीडिया पर सेंसरशिप लगा दी थी, संविधान में बदलाव किये और न्यायालय तक के हाथ बांध दिये थे. उन्होंने कहा, आपातकाल के खिलाफ संसद से सड़क तक आंदोलन करने वाले असंख्य सत्याग्रहियों, समाजसेवियों, श्रमिकों, किसानों, युवाओं व महिलाओं के संघर्ष को नमन करता हूं. शाह के अलावा भाजपा के अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं ने भी देश में आपातकाल लगाये जाने के 49 साल पूरे होने पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.

आपातकाल भारतीय लोकतंत्र में एक काला अध्याय है :  नड्डा

  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जो लोग आज भारतीय लोकतंत्र के संरक्षक होने का दावा करते हैं, उन्होंने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए उठाई गई आवाजों को दबाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाया गया आपातकाल भारतीय लोकतंत्र में एक काला अध्याय है, जिसे चाह कर भी भुलाया नहीं जा सकता. सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, सत्ता के दुरुपयोग और तानाशाही का जिस तरह खुला खेल उस दौरान खेला गया, वह कई राजनीतिक दलों की लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है.

कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्य संसद में संविधान की प्रतियां लेकर गये  

भाजपा ने कांग्रेस की तीखी आलोचना ऐसे समय की है जब विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर संविधान के खिलाफ काम करने का आरोप लगा रहे हैं. 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू होने पर कांग्रेस और अन्य विपक्षी सदस्य संसद में संविधान की प्रतियां लेकर गये थे. मोदी ने सोमवार को कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए आपातकाल लगाए जाने का भी जिक्र किया था और लोगों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया था कि ऐसा दोबारा न हो. भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नड्डा ने कहा कि आपातकाल लागू करने के कांग्रेस के राजनीतिक रूप से प्रेरित फैसले ने लोकतंत्र के स्तंभों को हिला दिया क्योंकि उसने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा दिये गये संविधान को रौंदने की कोशिश की थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow