एस जयशंकर ने कहा, एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जितना खतरनाक…सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें
NewDelhi : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को दुनिया के लिए परमाणु बम जितना खतरनाक बताते हुए कहा कि तेजी से उभर रही यह टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया को अगले दशक में गहराई तक प्रभावित करेगी. दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ और वित्त मंत्रालय की साझेदारी में आयोजित कौटिल्य इकोनॉमिक […] The post एस जयशंकर ने कहा, एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जितना खतरनाक…सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को दुनिया के लिए परमाणु बम जितना खतरनाक बताते हुए कहा कि तेजी से उभर रही यह टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया को अगले दशक में गहराई तक प्रभावित करेगी. दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ और वित्त मंत्रालय की साझेदारी में आयोजित कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि एआई आने वाले समय में काफी बढ़ने वाला है और देशों को इसके प्रभावों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. यह वैश्विक इकोसिस्टम के लिए भी एक महत्वपूर्ण कारक बनने जा रहा है.
VIDEO | “…In a way, the UN is like an old company, not entirely keeping up with the market but occupying the space. When it’s behind times, in this world to have start-ups, and innovations, different people start doing their own things. Now, they would like to mainstream that… pic.twitter.com/hAkGm0gtgD
— Press Trust of India (@PTI_News) October 6, 2024
दुनिया के लिए एआई कुछ इतना खतरनाक होगा, जितने एक समय पर परमाणु बम थे. विदेश मंत्री ने कहा कि जनसांख्यिकी, कनेक्टिविटी और एआई वैश्विक व्यवस्था को बदल देंगे. अगले दशक में वैश्वीकरण को हथियार बनाया जा सकता है और दुनिया को इसे लेकर सतर्क रहना चाहिए.
आज के युग में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका एक दर्शक की रह गयी है
दुनिया में कई लोग इसे बेरोजगारी और क्रांति के अन्य नकारात्मक प्रभावों के लिए दोषी मानते हैं. विदेश मंत्री ने कहा, वैश्वीकरण पर सामाजिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया ने पिछले दशक में गति पकड़ी है. वैश्वीकरण की वास्तविकताएं अनिवार्य रूप से संरक्षणवाद से टकराती हैं. जयशंकर ने आगे कहा कि आज के युग में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका केवल एक दर्शक की रह गयी है. उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र एक पुराना बिजनेस है, जो जगह काफी ले रहा है, लेकिन दुनिया के मुताबिक बदल नहीं रहा है. मध्य पूर्व के देशों में चल रहे संघर्ष पर जयशंकर ने कहा कि आज के समय में लड़ाई केवल आर्थिक गलियारा, जमीन और समुद्र के लिए हो रही है, लेकिन भविष्य में लड़ाइयां जलवायु परिवर्तन के लिए भी होंगी.
सीएम योगी ने कहा, महाकुंभ में प्रयागराज में नहीं होगी मांस-मदिरा की बिक्री : महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज की शास्त्रीय सीमा में मांस-मदिरा की बिक्री नहीं होगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज में सभी 13 अखाड़ों, खाक-चौक परंपरा, दंडीबाड़ा परंपरा और आचार्यबाड़ा परंपरा के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह घोषणा की. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन सनातन धर्म के ध्वजवाहक अखाड़ों और विभिन्न संत परंपराओं के निर्देशन में उनके ही द्वारा किया जाता है. राज्य सरकार, इसमें सहयोगी है और दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुगण अतिथि हैं. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पूरी दुनिया सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार करेगी. सनातन परंपरा के सम्मान के लिए सरकार समर्पित है. साधु-संतों, संन्यासियों, वैरागियों सहित समस्त सनातन समाज की भावनाओं का सम्मान रखते हुए प्रयागराज की शास्त्रीय सीमा में मांस-मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित किया जाना आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पावन त्रिवेणी संगम में स्नान की अभिलाषा लिए महाकुंभ आने वाले हर संत और श्रद्धालु को अविरल-निर्मल गंगा-यमुना के दर्शन होंगे. पवित्र नदियों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए सरकार के स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन साधु-संत समाज का सहयोग भी अपेक्षित है. मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि, महाकुंभ के दौरान ब्रह्मलीन होने वाले साधु-संतों की समाधि के लिए प्रयागराज में शीघ्र ही भूमि आरक्षित कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ 2025, कुंभ 2019 से भी अधिक भव्य हो, इसके लिए सभी को योगदान करना होगा. उन्होंने कहा कि, संतों की कृपा और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में आज अयोध्या, वाराणसी और ब्रजधाम के न/s स्वरूप का दर्शन पूरी दुनिया कर रही है
सहारनपुर में चौकी पर पथराव, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान : डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार को विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया. मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र की शेखपुरा पुलिस चौकी का है. यति नरसिंहानंद के पैगंबर मोहम्मद पर दिये गये बयान के विरोध में हजारों लोगों ने आज जुलूस निकाला. कुछ लोगों ने शेखपुरा चौकी पर पुलिस को ज्ञापन भी दिया. तभी जुलूस में शामिल अराजक तत्वों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया. सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रविवार को शेखपुरा चौकी पर कुछ ग्रामीणों ने एक ज्ञापन दिया. इसके बाद प्रदर्शन में शामिल कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने हालात बिगड़ते देख तुरंत कार्रवाई की. फिलहाल पथराव की घटना को लेकर अराजक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसपी सिटी मांगलिक ने कहा, “महंत यति नरसिंहानंद ने एक टिप्पणी की थी. उनके बयान के विरोध में ही आज पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया. स्थानीय पुलिस द्वारा महंत यति नरसिंहानंद को हिरासत में लिये जाने के बारे में लोगों को सूचित कर दिया गया था. पुलिस को शांतिपूर्वक ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कुछ लोगों ने शांति भंग करने का प्रयास किया.” उन्होंने बताया कि पथराव करने वाले उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गयी हैं
आईडीएफ ने हमास आतंकियों के हथियारों और वाहनों को प्रदर्शनी में दिखाया : इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने रविवार को हमास आतंकवादियों से जुड़े सामान का प्रदर्शन किया. प्रदर्शनी में वे वाहन और उपकरण रखे गए जिनके साथ हमास आतंकवादियों ने ‘7 अक्टूबर’ के हमले में इजरायल में घुसपैठ की थी. पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास आतंकियों ने इजरायल पर बड़ा हमला किया था. प्रदर्शनी में रखे गए सामान में वैन, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, वर्दी, टैंक रोधी मिसाइलें, आरपीजी रॉकेट, मिसाइलें, हथियार और ग्रुप के मानव रहित एरियल व्हीकल शामिल हैं. प्रदर्शनी लूट रिमूवल यूनिटके नेतृत्व में इजरायली टेक्नोलॉजी और रसद विभाग द्वारा जेरिफिन में आयोजित की गयी. यह आगामी सप्ताह भी जारी रहेगी. राजनयिक, अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थानों के प्रतिनिधि और विदेशी पत्रकार भी इसे देखने आएंगे. आईडीएफ ने रविवार को कहा कि ‘लूट रिमूवल यूनिट ने करीब 70,000 चीजों को जब्त किया. इनमें 1,250 एंटी-टैंक मिसाइल, आरपीजी और लगभग 4,500 चार्ज शामिल हैं. 7 अक्टूबर का हमला इजरायल के लिए बड़ा झटका था. होलोकॉस्ट के बाद एक ही दिन में यहूदी लोगों पर हुआ यह सबसे घातक हमला था. इसमें करीब 1200 इजरायलियों की मौत हो गयी जबकि 250 से ज्यादा को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पट्टी में सैन्य ऑपरेशन शुरू किया. अलजजीरा की रविवार की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इजरायली हमलों में कम से कम 41,870 लोग मारे गये हैं और 97,166 घायल हुए हैं. गाजा में इजरायल का सैन्य अभियान जारी है. इस बीच पिछले कई दिनों से इजरायल लेबनान में भारी हवाई हमले कर रहा है.
भाजपा ने कहा, देश की जनता ने केजरीवाल को नकारा, अब दिल्ली की बारी : दिल्ली में रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक विशाल जनसभा आयोजत की. इसमें दक्षिण दिल्ली के भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. पूर्व रमेश बिधूड़ी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद आये एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर कहा कि केजरीवाल को हरियाणा और जम्मू की जनता ने नकार दिया है, अब दिल्ली की जनता भी इनको नकारेगी. केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार ने दिल्ली को लूटने का काम किया है. हरियाणा में सभी सीटों पर अरविंद केजरीवाल की जमानत जब्त हो जायेगी. जम्मू-कश्मीर में इनका कुछ पता नहीं चल रहा है. उत्तर प्रदेश में 365 सीटों पर जमानत जब्त हो गयी थी और उत्तराखंड में 68 सीटों पर जमानत जब्त हो गयी थी. रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अगर दिल्ली में आज मुझे बिजली चाहिए, तो ट्रांसफर लगाने के लिए जगह खरीद कर देनी पडेगी. इससे बड़ा ब्लंडर क्या हो सकता है. इसके बाद भी ऐसे लोग सत्ता में बने रहे. ये दिल्ली के लोगों के लिए शर्म की बात है. देश के लोग इनको नकार चुके हैं और अब दिल्ली के लोगों की बारी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति खालिस्तानी उग्रवादी को छोड़ने के लिए अमेरिका के गुरुद्वारे से कई मिलियन डॉलर ले आता है और राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर 1996 के बम धमाके के खालिस्तानी आरोपी भुल्लर को छोड़ने का आग्रह करता है. उसके देशद्रोही और जन विरोधी होने का इससे बड़ा सबूत और क्या होगा?
शिंदे का चेंबूर अग्निकांड के मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की मदद का ऐलान : मुंबई में चेंबूर के सिद्धार्थ नगर में रविवार को एक मकान के नीचे बनी दुकान में भीषण आग लग गयी. भीषण आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. सीएम ने मृतकों के परिवार के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की गहन जांच होगी. सीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटना दोबारा न हो, यह सुनिश्चित करने के उपायों की भी समीक्षा की जायेगी. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. गुप्ता परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आग की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये. उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. घायलों का इलाज सरकार के माध्यम से कराया जायेगा. साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मदद का भी ऐलान किया है.
सुशील के निधन से रामलीला कमेटी में शोक, 32 साल से निभा रहे थे राम का किरदार : रामलीला में राम का किरदार ही मुख्य होता है अगर राम ही नहीं होंगे तो रामलीला कैसे होगी. इसी लाइन के साथ विश्वकर्मा नगर रामलीला कमेटी ने तय किया है कि इस वर्ष रामलीला का मंचन नहीं होगा. दरअसल, विश्वकर्मा नगर में आयोजित होने वाली रामलीला में राम का किरदार निभाने वाले सुशील की मौत हो गयी है. सुशील की मौत उस वक्त हुई जब वह रामलीला के दौरान एक गीत गा रहे थे. इसी दौरान, वह बैक स्टेज गये और अपने साथी कलाकार से कहा, “मुझे चक्कर आ रहा है.” सुशील के यह आखिरी बोल थे. इसके बाद उनका संतुलन बिगड़ा और वह गिर गये. आनन-फानन में कमेटी के लोगों द्वारा सुशील को निजी अस्पताल भेजा गया. लेकिन, डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद सुशील की जान नहीं बच सकी. सुशील के जाने से रामलीला कमेटी गमगीन है. कमेटी के उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर ने आईएएनएस से कहा, “कमेटी के लोगों में शोक की लहर है. रामलीला देखने वाले दर्शक भी काफी दुखी हैं. हमने कल्पना भी नहीं की थी ऐसा कुछ होगा. 32 सालों से सुशील हमारी रामलीला में राम का किरदार निभा रहे थे.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का टारगेट 225 सीट : बिहार में साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. दलों के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई जा रही है. बैठकों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जीत का मंत्र दिया जा रहा है. शनिवार को जेडीयू ने राज्य की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी. जिसमें सभी जेडीयू के विधायक शामिल थे. बैठक में तय हुआ है कि साल 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनानी है. रविवार को भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा कि 2025 के चुनाव में हमारा लक्ष्य है कि एनडीए 225 प्लस सीट पर रहे. जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत संगत-पंगत कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. 2025 में एनडीए 225 का मंत्र लेकर आगे बढ़ेगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हिंदुओं को एकजुट होने के बयान पर भाजपा नेता ने कहा,इसमें गलत क्या है. आज जिस तरह से विश्व की हालत हो रही है. मुस्लिम समुदायों में शिया, सुन्नी को एकजुट होने की अपील की जा रही है. फिर हिंदू के एकजुट की बात हो रही है तो लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. गृह मंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस पर भाजपा नेता ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “हम नक्सलियों की कमर तोड़ चुके हैं. अब आखिरी बार उनके ताबूत में कील ठोकना है. मुझे विश्वास है कि केंद्रीय सुरक्षा बलों के सहयोग से हम देश से नक्सलियों का पूर्ण रूप से सफाया करेंगे. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के एग्जिट पोल पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, “सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.
The post एस जयशंकर ने कहा, एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जितना खतरनाक…सहित अन्य राष्ट्रीय खबरें appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?