किरीबुरु के स्कूली बच्चों और महिलाओं ने निकाली जागरुकता रैली, मनाया विश्व बाल श्रम निषेध दिवस
kiriburu : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर किरीबुरु के स्कूली बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं, महिला समूह, एस्पायर संस्था ने मिलकर संयुक्त रुप से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में जागरुकता रैली निकाली. यह रैली मुर्गापाड़ा से प्रारम्भ होकर मीना बाजार तक गई. इस दौरान स्कूली बच्चों ने बैंक मोड़ में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर तमाम लोगों से बच्चों से मजदूरी […]
kiriburu : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर किरीबुरु के स्कूली बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकाएं, महिला समूह, एस्पायर संस्था ने मिलकर संयुक्त रुप से किरीबुरु-मेघाहातुबुरु में जागरुकता रैली निकाली. यह रैली मुर्गापाड़ा से प्रारम्भ होकर मीना बाजार तक गई. इस दौरान स्कूली बच्चों ने बैंक मोड़ में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर तमाम लोगों से बच्चों से मजदूरी नहीं कराने, इसके खिलाफ आवाज उठाकर विरोध करने, बाल श्रम कराने वालों की सक्षम पदाधिकारी से शिकायत करने की अपील की. रैली और नाटक के माध्यम से बच्चों ने यह भी संदेश दिया कि बाल श्रम कानूनन अपराध है, जिसमें सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है. इस रैली में मुखिया पार्वती किड़ो, रीना दास, कनक मिश्रा, प्रतिमा सिंह, सुस्ती सुंदर दास, कुनी जेराई आदि दर्जनों मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- बोकारो : फुसरो की जेवर दुकान में दिनदहाड़े फायरिंग, बाल-बाल बचे दुकानदार, दहशत
What's Your Reaction?