कोचिंग सेंटर हादसा : आईएएस अभ्यर्थियों का विरोध -प्रदर्शन जारी, दिल्ली LG ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
NewDelhi : पश्चिम दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत की घटना से आक्रोशित सिविल सेवा अभ्यर्थियों और स्थानीय लोगों ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राऊ कोचिंग सेंटर के बाहर मंगलवार को तीसरे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. वह दिल्ली नगर निगम और राऊ […] The post कोचिंग सेंटर हादसा : आईएएस अभ्यर्थियों का विरोध -प्रदर्शन जारी, दिल्ली LG ने कार्रवाई का आश्वासन दिया appeared first on lagatar.in.
NewDelhi : पश्चिम दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत की घटना से आक्रोशित सिविल सेवा अभ्यर्थियों और स्थानीय लोगों ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राऊ कोचिंग सेंटर के बाहर मंगलवार को तीसरे दिन भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. वह दिल्ली नगर निगम और राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल के प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी आयुष ने कहा, ‘नियमों का पालन नहीं कर हमारे जैसे कई छात्रों की जान जोखिम में डालने वाले कोचिंग सेंटरों के खिलाफ हम अपना विरोध जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ पुलिस अधिकारी छात्रों को घर जाने और परीक्षाओं की तैयारी करने की सलाह दे रहे हैं.
VIDEO | Delhi coaching centre deaths: Students hold a protest in Delhi’s Mukherjee Nagar over the tragic deaths of three UPSC aspirants in Old Rajinder Nagar.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/59osI0Innr
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2024
VIDEO | Delhi coaching centre deaths: Students hold protest in Mukherjee Nagar, demanding justice for three UPSC aspirants that were killed on Saturday after getting stuck in the basement library of their coaching institute in Old Rajinder Nagar.
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/WO5f2UHQMR
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2024
सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये : छात्र
उन्होंने कहा, ‘हमारी मांगें पूरी नहीं होने पर हम कैंडल मार्च निकालने और भूख हड़ताल शुरू करने की योजना बना रहे हैं. एक अन्य छात्र सत्यम सिंह ने कहा, ‘हमारी मांग है कि राऊ के आईएएस स्टडी सर्किल की ओर से नैतिक आधार पर पीड़ित परिवार के सदस्यों को तत्काल मुआवजा दिया जाये और सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
अधिकारियों के अनुसार, राऊ का आईएएस स्टडी सर्किल इमारत के बेसमेंट को अवैध रूप से पुस्तकालय के रूप में इस्तेमाल कर रहा था. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इलाके में नाले और नालियों की सफाई नहीं हुई है और उनमें गाद भरी है. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में अब तक कोचिंग संस्थान के मालिक और समन्वयक सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
LG ने 10-10 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आज भरोसा दिलाया कि तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी. सक्सेना ने 320 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से कहा, यह एक दुखद घटना है. जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जायेगी. मैं जल्दबाजी में फैसले लेने में यकीन नहीं करता. धीरे-धीरे बातें सामने आ रही हैं. जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी, उठाये जायेंगे. सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली में कोचिंग का केंद्र कहलाने वाले ओल्ड राजेंद्र नगर का दौरा किया तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की. उन्होंने तीनों मृतक अभ्यर्थियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की.
The post कोचिंग सेंटर हादसा : आईएएस अभ्यर्थियों का विरोध -प्रदर्शन जारी, दिल्ली LG ने कार्रवाई का आश्वासन दिया appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?