कोलकाता : नबन्ना अभियान पर निकले छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, लाठी चार्ज, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, पत्थरबाजी
विरोध प्रदर्शन से वामपंथी दलों ने किनारा कर लिया है.उन्होंने आरोप लगाया है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह भाजपा-आरएसएस की साजिश है. Kolkata : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के विरोध में पश्चिमबंगा छात्र समाज नाम ने नबन्ना (राज्य सचिवालय) अभियान का आह्वान […] The post कोलकाता : नबन्ना अभियान पर निकले छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, लाठी चार्ज, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, पत्थरबाजी appeared first on lagatar.in.
विरोध प्रदर्शन से वामपंथी दलों ने किनारा कर लिया है.उन्होंने आरोप लगाया है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह भाजपा-आरएसएस की साजिश है.
Kolkata : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर के विरोध में पश्चिमबंगा छात्र समाज नाम ने नबन्ना (राज्य सचिवालय) अभियान का आह्वान किया है. उन्होंने मंगलवार 27 अगस्त को कॉलेज स्क्वायर से रैली निकाली. नबन्ना प्रोटेस्ट के लिए निकले छात्रों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी. हावड़ा ब्रिज के पास पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया है.
पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया
इसके बाद छात्रों द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गयी. पुलिस ने छात्रों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि भाजपा ने छात्र समाज के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. नबन्ना अभियान को देखते हुए बंगाल की ममता सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये हैं.
#WATCH | West Bengal: Police use water cannons and tear gas shells to disperse protestors from Howrah Bridge.
A ‘Nabanna Abhiyan’ march has been called today over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/8BVK1F1K53
— ANI (@ANI) August 27, 2024
#WATCH | West Bengal: Protestors drag away Police barricades as they agitate over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case and carry out Nabanna Abhiyan’ march. Police resort to opening lathi charge and lobbying tear gas shells to disperse them.
Visuals from… pic.twitter.com/rAAcnBGzLr
— ANI (@ANI) August 27, 2024
#WATCH | West Bengal: Protestors raise slogans and march as they begin ‘Nabanna Abhiyan’. Visuals from Kolkata.
The protest march has been called over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. pic.twitter.com/lC7RwAe8WU
— ANI (@ANI) August 27, 2024
#WATCH | West Bengal: ‘Nabanna Abhiyan’ protest march begins from College Square in Kolkata, over RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case. People, students and others join the march. pic.twitter.com/zKZNqlS9YQ
— ANI (@ANI) August 27, 2024
19 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी है
कोलकाता में 6000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. 19 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गयी है. इसके अलावा महत्वपूर्ण जगहों पर पांच एल्युमीनियम बैरिकेड लगाये गये हैं. नबन्ना भवन के बाहर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा है. खबरों के अनुसार दिन भर पुलिस कंट्रोल रूम से कोलकाता पुलिस के जॉइंट कमिश्नर (हेडक्वार्टर) मीराज खालिद सीसीटीवी फुटेज की निगरानी करेंगे.
जानकारी के अनुसार छात्रों के विरोध प्रदर्शन से वामपंथी दलों ने किनारा कर लिया है.उन्होंने आरोप लगाया है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए यह भाजपा-आरएसएस की साजिश है.
मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी सुबह 10 बजे से नबान्न भवन में मौजूद हैं
नबान्न भवन के चारों ओर डीसीआरएफ के 160 से ज्यादा जवान तैनात किये गये हैं. मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी सुबह 10 बजे से नबान्न भवन में मौजूद हैं. सीपी विनीत गोयल पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से कंट्रोल कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी नबन्ना भवन आने वाली हैं..
कॉम्बैट फोर्स, आरएएफ, क्यूआरटी, एचआरएफएस, वाटर कैनन तैनात
कोलकाता में विभिन्न जिलों से अतिरिक्त बल लाये गये हैं. कॉम्बैट फोर्स, आरएएफ, क्यूआरटी, एचआरएफएस, वाटर कैनन तैनात कर दिये गये हैं. पुलिस ने नबन्ना अभियान के आयोजकों से उन नेताओं के बाके में जानकारी मांगी हैं, जो इस रैली का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस ने रूट, समय और रैली में कितने लोग जुटेंगे, यह सभी जानकारी मांगी है. आयोजकों ने इस संबंध में अभी तक पुलिस को जवाब नहीं दिया है.
नबन्ना अभियान को लेकर टीएमसी विपक्ष पर हमलावर है. पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष का आरोप है कि भाजपा अशांति भड़काने की कोशिश कर रही है. कहा कि राज्य में राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश की जा रही है.
The post कोलकाता : नबन्ना अभियान पर निकले छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, लाठी चार्ज, पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, पत्थरबाजी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?