गिरिडीह : जंगल से भटक कर आये घायल हिरण को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा

Tisri (Giridih) :   गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड में जंगल से भटक कर आये घायल हिरण को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया. ग्रामीण नंदलाल यादव के अनुसार, प्रखंड के खिजुरी पंचायत अंतर्गत निमाडीह गांव के पास रविवार की सुबह करीब 6:30 बजे ग्रामीणों ने जंगल की ओर से एक हिरण आता दिखा. […]

Jun 2, 2024 - 17:30
 0  5
गिरिडीह :  जंगल से भटक कर आये घायल हिरण को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा

Tisri (Giridih) :   गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड में जंगल से भटक कर आये घायल हिरण को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया. ग्रामीण नंदलाल यादव के अनुसार, प्रखंड के खिजुरी पंचायत अंतर्गत निमाडीह गांव के पास रविवार की सुबह करीब 6:30 बजे ग्रामीणों ने जंगल की ओर से एक हिरण आता दिखा. उसे 10-12 आवारा कुत्तों ने घेर लिया था. घायल अवस्था में हिरण अपनी जान बचाता इधर-उधर भाग रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हिरण को कुत्तों से बचाया और उसे पकड़कर रख लिया. इसके बाद तिसरी वन विभाग को मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर वनपाल अमर विश्वकर्मा, दिनेश दास सहित अन्य मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से उस हिरण को तिसरी बिट कार्यालय ले आये. इसके बाद पशु चिकित्सक ने घायल हिरण का इलाजा किया. हिरण के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं. वनपाल अमर विश्वकर्मा ने बताया कि जांच के बाद वरिय पदाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जायेगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow