गिरिडीह : वयस्क बीसीजी टीकाकरण जुलाई से, समन्वय बना तैयारी करें अधिकारी- डीसी

जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश  Giridih : गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने वयस्क बीसीजी टीकाकरण को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला टाकस्क फोर्स की बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को टीकाकरण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी. कहा कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान जुलाई से सितंबर तक चलेगा. […]

Jun 8, 2024 - 17:30
 0  4
गिरिडीह : वयस्क बीसीजी टीकाकरण जुलाई से, समन्वय बना तैयारी करें अधिकारी- डीसी

जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिए निर्देश 

Giridih : गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने वयस्क बीसीजी टीकाकरण को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला टाकस्क फोर्स की बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को टीकाकरण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी. कहा कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान जुलाई से सितंबर तक चलेगा. इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 6 श्रेणियों के लोगों को टीके लगाए जाएंगे. इनमें वैसे व्यक्ति जो टीबी की बीमारी से ग्रसित हुए हों, टीबी मरीज के संपर्क में रहने वालों, 60 वर्ष और उसे अधिक उम्र के बुजुर्ग, धूम्रपान करने वाले व मधुमेह के मरीजों को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया.

डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य, समाज कल्याण व शिक्षा विभाग की ओर से टीकाकरण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है. जून के तीसरे सप्ताह तक सर्वे व चौथी सप्ताह तक माइक्रोप्लान पूरा कर लेना है. सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ माइक्रोप्लान तैयार कर अभियान को सफल बनाएंगे. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीईओ, डीएसई डीआरसीएचओ, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डीपीएम, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : पटना: बिहार में स्वास्थ्य विभाग में होगी बहाली, अभ्यर्थी हो जाएं तैयार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow