गुजरात : राजकोट के टीआरपी गेम जोन में भीषण आग, 20 लोगों की मौत
Ahmedabad : गुजरात के राजकोट में टीआरपी (TRP) गेम जोन में आज शनिवार को भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौत होने का खबर है. आग लगने से पूरा गेम जोन जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने […]
Ahmedabad : गुजरात के राजकोट में टीआरपी (TRP) गेम जोन में आज शनिवार को भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौत होने का खबर है. आग लगने से पूरा गेम जोन जलकर राख हो गया है. आग लगने की सूचना मिलने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गयी. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
રાજકોટમાં ગેમ ઝોનમાં સર્જાયેલી આગની દુર્ઘટનામાં તત્કાલ બચાવ અને રાહત કામગીરી માટે મહાનગરપાલિકા અને વહીવટી તંત્રને સૂચનાઓ આપી છે. ઇજાગ્રસ્ત લોકોને તાત્કાલિક સારવાર મળે તે માટેની વ્યવસ્થાઓને અગ્રતા આપવા પણ સૂચના આપી છે.
— Bhupendra Patel (Modi Ka Parivar) (@Bhupendrapbjp) May 25, 2024
VIDEO | Rajkot Fire: Rescue operations continue at the game zone in Gujarat’s #Rajkot, where 16 people lost their lives in a blaze earlier today.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/bfwrSovcyO
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
VIDEO | Rajkot Fire: “Around 4.15 pm, the control room received a call about a fire in Game Zone. Immediately fire brigades and ambulances were sent to the site. Smoke is still coming out from the building. 16 deaths have been confirmed till now,” says Rajkot Collector Prabhav… pic.twitter.com/wDrAB9XI0r
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
गेम जोन में बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने जानकारी दी कि आज दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लगी बचाव कार्य जारी है. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. कहा कि हम शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक करीब 20 शव बरामद कर लिये गये थे. सूत्रों के अनुसार गेमिंग जोन का ओनरशिप युवराज सिंह सोलंकी नामक शख्स के पास है. पुलिस आयुक्त ने कहा है कि पुलिस लापरवाही बरतने का मामला दर्ज करेगी
सीएम पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया
आग लगने की घटना को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, राजकोट में गेम जोन में लगी आग लगने की घटना को लेकर नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिये गये हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद है. आग पर काबू पा लिया गया है. यह भी कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है कि अंदर कितने आदमी थे.
What's Your Reaction?