चतरा: महिला सशक्तीकरण सरकार का मकसद : सत्यानंद भोक्ता
Chatra: राज्य के उद्योग, श्रम, नियोजन व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा जिले के कान्हाचट्टी व कुंदा प्रखंड में सरकारी योजनाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड कर्मियों को जरूरी काम से कार्यालय आने वाले लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता […]
Chatra: राज्य के उद्योग, श्रम, नियोजन व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चतरा जिले के कान्हाचट्टी व कुंदा प्रखंड में सरकारी योजनाओं का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड कर्मियों को जरूरी काम से कार्यालय आने वाले लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने को कहा. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के कल्याण के लिए बेहद संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ दिलाने का हर संभव प्रयास भी किया जा रहा है. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना सरकार का मकसद है. इसी उद्देश्य से सरकार ने 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का निर्णय लिया है और इसकी शुरुआत भी कर दी गई है. समारोह में मंत्री ने लाभुकों को अबुवा आवास, सर्वजन पेंशन, श्रम निबंधन कार्ड, जॉब कार्ड, छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र व करोड़ों रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया. मौके पर बीडीओ विवेक कुमार, सीओ शंभु राम, नवल किशोर यादव, मंत्री के प्रतिनिधि अजय राम, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव भोक्ता, बैजनाथ यादव समेत कई गणमान्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने सदन में दिया हिंदू विरोधी मानसिकता का परिचयः बाबूलाल मरांडी
What's Your Reaction?