चुनाव आयोग की ऑडिट रिपोर्ट : भाजपा के पास 7 हजार करोड़, कांग्रेस के पास साढ़े आठ सौ करोड़
NewDelhi : भारत की सबसे अमीर पॉलिटिकल पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. चुनाव आयोग का आंकड़ा यही कह रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार वर्तमान में भाजपा के खाते में 7 हजार एक सौ 13 करोड़ रुपए से ज्यादा (7113.80 करोड़ रुपए) का कैश है. देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की बात करें तो […]

NewDelhi : भारत की सबसे अमीर पॉलिटिकल पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. चुनाव आयोग का आंकड़ा यही कह रहा है. चुनाव आयोग के अनुसार वर्तमान में भाजपा के खाते में 7 हजार एक सौ 13 करोड़ रुपए से ज्यादा (7113.80 करोड़ रुपए) का कैश है. देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की बात करें तो उसके पास सिर्फ 857.15 करोड़ रुपए हैं. यानि भाजपा कांग्रेस से लगभग साढ़े 8 गुना ज्यादा अमीर है.
भाजपा ने 2023-24 में लोकसभा चुनाव में लगभग 1700 करोड़ रुपए खर्च किये
चुनाव आयोग के आंकड़े कहते हैं कि भाजपा ने 2023-24 में लोकसभा चुनाव में लगभग 1700 करोड़ रुपए खर्च किये, जबकि कांग्रेस ने 2023-24 में लोकसभा चुनाव के दौरान करीब छह सौ करोड़ रुपए खर्च किये.भाजपा ने 2023-24 के दौरान विज्ञापनों पर 591 करोड़ रुपये खर्च किये. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 434.84 करोड़ रुपये और प्रिंट मीडिया में 115.62 करोड़ रुपये खर्च किये. जबकि कांग्रेस ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा विज्ञापन पर खर्च किये.
भाजपा को पिछले साल से लगभग डबल चंदा मिला
चुनाव आयोग की सालाना ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार 2023-24 के दौरान भाजपा को 1685.69 करोड़ रुपए का चंदा चुनावी बॉन्ड के माध्यम से मिला. जबकि पिछले साल 2022-23 में यह राशि 1294.15 करोड़ रुपए थी. इस दौरान पार्टी को 2042.75 करोड़ रुपए अन्य माध्यम से मिले.पिछले साल यह राशि 648.42 करोड़ रुपए थी. यानि भाजपा को पिछले साल की तुलना में इस साल लगभग डबल चंदा मिला है. कांग्रेस की बात करें तो 2023-24 के दौरान उसे कुल 1225.11 करोड़ रुपए का चंदा हासिल हुआ. 828.36 करोड़ रुपए चुनावी बॉण्ड के जरिए मिले. जान लें कि सुप्रीम कोर्ट ने अब चुनावी बॉण्ड पर प्रतिबंध लगा दिया है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






