छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया, 9 जवान शहीद
Raipur : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आयी है. राज्य के बीजापुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सलियों ने हमला बोला है. खबर कि नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गये हैं. शहीद होने वालों में डीआरजी के 8 जवान, और ड्राइवर शामिल हैं. बताया जाता है कि एक वाहन में सवार डीआरजी जवान ऑपरेशन […]
Raipur : छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आयी है. राज्य के बीजापुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सलियों ने हमला बोला है. खबर कि नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हो गये हैं. शहीद होने वालों में डीआरजी के 8 जवान, और ड्राइवर शामिल हैं. बताया जाता है कि एक वाहन में सवार डीआरजी जवान ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रहे थे, वाहन को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया. जानकारी जो सामने आयी है, उसके अनुसार नक्सलियों ने विस्फोटक लदे एक वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास लाकर ब्लास्ट करा दिया.
VIDEO | Bijapur naxal attack: Visuals from the spot where eight jawans of DRG and a civilian driver were killed after Naxals blew up their vehicle with an improvised explosive device earlier today.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/LpK05fqBDA
— Press Trust of India (@PTI_News) January 6, 2025
#WATCH | Raipur: On Bijapur IED blast, Chhattisgarh Dy CM Arun Sao says, ” Information about a cowardly attack by Naxalites has come from Bijapur. I express condolences for the Jawans…this is a cowardly action…as Jawans are working towards eliminating naxals…they have done… pic.twitter.com/t4oasGjvrQ
— ANI (@ANI) January 6, 2025
सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर में अपना ऑपरेशन पूरा कर अपने कैंप में लौट रही थी
सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला ऐसे समय में किये है जब सुरक्षाबलों का बड़ाऑपरेशन जारी है. सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर में अपना ऑपरेशन पूरा कर अपने कैंप में लौट रही थी, जवानों की टुकड़ी जब कटरू थाना के गांव अम्बेली के पास पहुंची, नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया.
उपमुख्यमंत्री ने जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त की
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, बीजापुर से नक्सलियों द्वारा कायराना हमले की सूचना मिली है. मैं जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं…यह एक कायराना कार्रवाई है. कहा कि जवान नक्सलियों को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने हताशा और निराशा के कारण ऐसा किया है।. जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.
What's Your Reaction?