जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र से एक टन महुआ शराब जब्त
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत काशीडीह गांव के जंगलों में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया है. हालांकि, टीम को देखकर महुआ शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए. टीम महुआ शराब को जब्त कर कार्यालय ले आई जहां आगे की कार्रवाई की जा […]
Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत काशीडीह गांव के जंगलों में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त किया है. हालांकि, टीम को देखकर महुआ शराब बनाने वाले मौके से फरार हो गए. टीम महुआ शराब को जब्त कर कार्यालय ले आई जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके से कुल 1050 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है जिसे 30 ट्यूब में भरकर रखा गया था.
इसे भी पढ़ें : लंबित इंडक्शन कोटा प्रक्रिया को अविलंब पूरा करें : मो. ज्याऊद्दीन
बाप–बेटे मिलकर कर रहे थे शराब निर्माण
जानकारी देते हुए सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बनाया जा रहा है जिसके बाद छापेमारी की गई. यह अवैध कारोबार विधान किस्कू और उसके बेटे जैकब और निमाई किस्कू द्वारा किया जा रहा था जिनके खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है. जब्त महुआ की कीमत 26 हजार रुपए आंकी गई है. इसे लोकसभा चुनाव के दौरान खपाने की तैयारी चल रही थी.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : बीईईओ ने मैथन के स्कूलों में बने बूथों का किया निरीक्षण
11 मई की शाम 5 बजे से 13 मई को शाम 5 बजे तक रहेगा ड्राई डे
रामलीला रवानी ने बताया कि पड़ोसी जिले में चुनाव को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले में भी 11 मई की शाम 5 बजे से 13 मई को शाम 5 बजे तक ड्राई डे है. इस दौरान सभी शराब दुकानें और बार बंद रहेंगे. शराब की खरीद ब्रिकी नही होगी. अगर कोई शराब को खरीद बिक्री करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
What's Your Reaction?